रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश के श्रमिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिसका सीधा लाभ श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को मिल रहा है। उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर ‘श्रमिक सम्मेलन‘ में 57 हजार से ज्यादा पंजीकृत श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को 49 करोड़ 43 लाख 52 हजार 294 रूपए केन्द्रीकृत डी.बी.टी. के माध्यम से वितरण करेंगे।(Labor conference)
बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा कार्यक्रम
राजधानी के बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसमें छत्तीसगढ़ भवन और अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत 47,726 निर्माण श्रमिकों को 38 करोड़ 37 लाख 10 हजार 652 रुपए, छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के 6,873 श्रमिकों को 9 करोड़ 86 लाख 58 हजार 500 रुपए, और छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के 2,496 श्रमिकों को 1 करोड़ 19 लाख 83 हजार 142 रुपए की राशि डी.बी.टी. के जरिए दी जाएगी। इस तरह कुल 57 हजार 95 श्रमिकों को कुल राशि 49 करोड़ 43 लाख 5 हजार 229 रूपए का वितरण केन्द्रीयकृत डी.बी.टी. के जरिए किया जाएगा।(Labor conference)
6873 लाभार्थियों को वितरित की जाएगी राशि
इसी तरह छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के तहत 6873 लाभार्थियों को कुल 9 करोड़ 86 लाख 58 हजार 500 रूपए का वितरण किया जाएगा। जिसमें असंगठित कर्मकार महतारी जतन योजना के 3085 लाभार्थियों को 6 करोड़ 17 लाख रूपए, असंगठित कर्मकार मृत्य और दिव्यांग सहायता योजना के 322 लाभार्थियों को 3 करोड़ 22 लाख रूपए, असंगठित कर्मकार छात्रवृत्ति योजना के 3463 लाभार्थियों को 46 लाख 8 हजार 500 रूपए, ई-रिक्शा सहायता योजना के 3 लाभार्थियों को 1 लाख 50 हजार रूपए का वितरण करेंगे।(Labor conference)
सीएम मोहन ने तीर्थ यात्रा कार्यक्रम का किया शुभारंभ, इस निर्णय के लिए पीएम मोदी का जताया आभार
2496 लाभार्थियों को श्रम कल्याण मंडल के तहत मिलेगी राशि
छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अंतर्गत 2496 लाभार्थियों को 1 करोड़ 19 लाख 83 हजार 142 रूपए का वितरण करेंगे। जिसमें शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना के 504 लाभार्थियों को 22 लाख 42 हजार रूपए, निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के 1427 लाभार्थियों को 52 लाख 17 हजार 342 रूपए, निःशुल्क सिलाई मशीन वितरण योजना के 562 लाभार्थियों को 44 लाख 38 हजार 800 रूपए और खेलकूद प्रोत्साहन योजना के 3 लाभार्थियों को 85 हजार रूपए का वितरण केन्द्रीयकृत डी.बी.टी. के जरिए किया जाएगा।