कटनी। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उद्वहन सिचाई परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना के जरिए 32 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। नहर में पानी स्प्रिंकलर से भी आएगा। एक-एक बूंद पानी का उपयोग हमारे किसान भाई कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि इस योजना से आपके खेत तक पानी आएगा।(Katni News)

जनता की कई मांगों को पूरा करने का आश्वासन

वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की जनता की मांग पर गाताखेड़ा, जुझारी, जमुनिया और सिजहरी जलाशय को बनवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने बहोरीबंद जलाशय के पुर्ननिर्माण करने की मांग को भी पूरा करने का आश्वासन दिया है। इसके लिए अलावा क्षेत्र में पर्यटन स्थलों की संभावना वाले स्थानों को भी पर्यटन स्थल के रुप में विकसित कराने की बात कही।(Katni News)

बहोरीबंद को नगर परिषद बनाए जाने की घोषणा

सीएम मोहन ने बाबा हरिदास के नाम पर धर्मशाला बनाए जाने का लोगों को आश्वासन दिया। साथ ही बहोरीबंद को नगर परिषद बनाए जाने घोषणा की। उन्होंने कहा कि बहोरीबंद में होली भी मन रही है और दिवाली भी मन रही है। त्योहार क्या होते हैं, अपने जीवन में सारे आनंद के रस घोल कर जो डुबो दे, तो त्योहार, तो पर्व, तो आनंद आता है। उन्होंने कहा कि 40 साल से इस योजना का इंतजार है।(Katni News)

“भगवान राम के 14 साल को प्रणाम”

वहीं सीएम ने कहा कि हम तो भगवान राम के 14 साल को प्रणाम करते हैं, उनके जीवन के कितने कठिन काल होंगे, उन्होंने अपना एक अलग जीवन जिया। बहोरीबंद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के प्रयासों को प्रदर्शित करती प्रदर्शनी को देखा। प्रदर्शनी में आजीविका मिशन, ई गवर्नेंस, कृषि विभाग, वन विभाग, महिला बाल विकास विभाग, उद्योग विभाग ने जिले में किए जा रहे प्रगतिशील कार्यों को मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत किया।(Katni News)

इन परियोजनाओं को स्वीकृति

दरअसल, जिस परियोजना का मुख्यमत्री मोहन यादव ने शुभारंभ किया है उसकी प्रशासकीय स्वीकृति 1011.05 करोड़ रुपए की है। इस परियोजना से जिले की बहोरीबंद तहसील के 151 गांवों के किसानों की 32 हजार हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। जिसमे बहोरीबंद तहसील के 86 गांवों की 18,800 हेक्टेयर, स्लीमनाबाद तहसील के 43 गांवों की 9345 हेक्टेयर, रीठी तहसील के 17 गांवों की 2500 हेक्टेयर और कटनी तहसील के 5 गांवों की 1355 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित हो सकेगी।(Katni News)

151 गांवों को मिलेगा सिंचाई का लाभ

इस परियोजना मे बरगी बांध की दांई तट मुख्य नहर की आरडी 102.50 किलोमीटर ग्राम भनपुरा तहसील ढीमरखेड़ा से 128.50 एमसीएम 12.39 क्यूमेक्स जल उद्वहन कर 151 गांव में सिचाई का लाभ मिलेगा। इससे भूमिगत पाईप नहर प्रणाली से 2.5 हेक्टेयर चक तक 23 मीटर दवाब युक्त जल उपलब्ध कराया जाएगा।(Katni News)

स्प्रिंकलर और ड्रिप लगाकर सिंचाई कर सकेंगे किसान

जिसके बाद किसान स्प्रिंकलर, ड्रिप लगाकर सिचाई कर सकेंगे। इस पद्धति की खासियत यह होगी कि सिचाई मिलने पर किसानों को खेत समतल करने की जरूरत नहीं होगी और कम पानी मे अधिक उपयोगी सिचाई का लाभ और उत्पादन मिलेगा।(Katni News)

“अच्छा काम करने वाले कलेक्टर होंगे पुरस्कृत और गलत काम करने वालों को मिलेगा दंड”, बोले सीएम साय

राहुल गांधी पर साधा निशाना

जिले में विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमेरिका में दिए जा रहे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी के बयानों को दुर्भाग्य पूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को फुरसत हैं वो क्या करेंगे। उनकी सरकारों में क्या हो रहा है उनको कलकत्ता में दिखता नहीं। बाकी बात करते नहीं हैं हिम्मत है तो बोलें। देश को लज्जित करने का कार्य अमेरिका में राहुल गांधी कर रहे हैं, ये बड़े दुर्भाग्य की बात है।