रायपुर। कलेक्टर कॉन्फ़्रेंस के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टरों ने योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी है। अच्छा काम करने वाले अफसरों को पुरस्कृत किया जाएगा और गलत काम करने वालों को दंड भी दिया जाएगा।(Collectors conference)

‘कलेक्टरों के साथ बहुत अच्छे से समीक्षा हुई’

सीएम साय ने कहा, कलेक्टर-एसपी कॉन्फ़्रेंस दो दिनों के लिए आयोजित की गई है। आज पहले दिन सभी कलेक्टरों के साथ विभागवार बहुत अच्छे से समीक्षा हुई है। कलेक्टरों ने योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम किया है लेकिन फिर भी हम संतुष्ट नहीं हैं। सीएम ने बताया कि सभी को आगाह भी किया गया और निवेदन भी किया है कि जरूरतमंदों तक योजनाओं को पहुंचाना है। कल जिलों के कप्तानों के साथ कानून व्यवस्था पर चर्चा होगी।(Collectors conference)

‘हमारी सरकार रोजगार भी देगी’

मुख्यमंत्री ने कहा कि  एक भी व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए। हमारी सरकार आगे रोजगार भी देगी। पिछली सरकार में स्कूल जतन योजना चलाई गई थी। इस योजना के तहत पिछली सरकार में बंदरबाट हुआ है। इस पर हम लोगों ने जांच बैठाई है। यह योजना अच्छे से संचालित होती तो छत टपकने की नौबत नहीं आती। सीएम साय ने कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।(Collectors conference)

‘स्कूलों की गुणवत्ता से समझौता नहीं’

दरअसल, कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री साय ने जर्जर स्कूलों को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कलेक्टरों से कहा कि स्कूलों की गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा। गुणवत्ताहीन निर्माण की जांचकर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर करें। गुणवत्ता से समझौता करने वालों की जेल में जगह होगी।(Collectors conference)

15 सितंबर को ‘मोर आवास, मोर अधिकार’ कार्यक्रम, वर्चुअली जुड़ेंगे पीएम मोदी

‘अपने जिले स्कूलों का निरीक्षण करें कलेक्टर’

साथ ही मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि गुणवत्ताविहीन कार्य होने पर रिकवरी भी की जाएगी। कलेक्टर अपने जिले में भ्रमण कर स्कूलों का निरीक्षण करें। स्कूल-हॉस्टल की व्यवस्था ठीक करें। इसके साथ ही उन्होंने पीएम श्री योजना के तहत खैरागढ़ और सारंगढ़ में निर्माण कार्य प्रारंभ न होने पर असंतोष जताया।