रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शिक्षक दिवस (Chhattisgarh Teachers Day 2024) के मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 52 शिक्षक राज्यपाल रमेन डेका के हाथों सम्मानित हुए। वहीं 3 शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी राज्यपाल रमेन डेका थे। वहीं अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की।
गरियाबंद में मध्यान्ह भोजन खाने से बीमार हुए 29 छात्र, सिर दर्द और उल्टियों की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती
52 शिक्षकों को ‘राज्य शिक्षक सम्मान’
राजभवन में आयोजित इस समारोह (Chhattisgarh Teachers Day 2024) में 52 शिक्षकों को ‘राज्य शिक्षक सम्मान’ से सम्मानित किया गया। वहीं बिलासपुर जिले की व्याखाता डॉ. रश्मि सिंह धुर्वे को डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी स्मृति पुरस्कार, कबीरधाम जिले के शिक्षक री राजर्षि पाण्डेय को डॉ. मुकुटधर पाण्डेय स्मृति पुरस्कार और दुर्ग जिले की शिक्षक डॉ. सरिता साहू को डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार सम्मानित की गईं। राज्य शिक्षक सम्मान में 21 हजार रुपए और स्मृति पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को 51 हजार रुपए की राशि दी गई।
कार्यक्रम में सीएम साय ने कहा, ‘मैं आज सम्मानित हुए सभी शिक्षकों का अभिनंदन करता हूं। उत्तम शिक्षा में भारत देश हमेशा से समृद्ध रहा है। किसी भी समाज को रचने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति पूरे प्रदेश में लागू कर दी है। सरकारी स्कूलों में भी शिक्षक परेंट्स- टीचर मीटिंग पर जोर दे रहे हैं। प्रदेश में बालवाड़ी खोले जा रहे हैं और हमने 18 स्थानीय भाषाओं में पढ़ाई की शुरुआत की है।’
वहीं राज्यपाल रमेन डेका ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘सभी शिक्षकों को बहुत- बहुत बधाई। समाज में शिक्षकों की बहुत बड़ी भूमिका होती है। पहले के पढ़ाने के तरीके और अब के पढ़ाने तरीके में बहुत अंतर है। हर क्षेत्र में बदलाव लगातार हो रहे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में भी लगातार बदलाव देखे जा रहे हैं। नई शिक्षा नीति का विद्यार्थियों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।’
सीएम ने दीं शुभकामनाएं
कार्यक्रम को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर लिखा, ‘आज शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर राजभवन में आयोजित “राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह – 2024” में माननीय राज्यपाल रमेन डेका जी के साथ सम्मिलित हुआ। समारोह में 52 शिक्षकों को राज्यपाल शिक्षक सम्मान और 3 शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।’
उन्होंने आगे लिखा, शिक्षक, शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैं। वे उच्च नैतिक मूल्यों को विद्यार्थियों के जीवन में उतारकर अच्छा नागरिक तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आशा है कि श्रद्धेय डॉ. राधाकृष्णन जी के पदचिन्हों पर चलते हुए देश और समाज को सकारात्मक दिशा देने में सभी शिक्षकगण महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे। प्रदेश के सभी शिक्षकों को पुनः शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
इससे पहले भी सीएम ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों और प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने अपने सभी गुरुजनों को भी याद किया। अपने बधाई संदेश में सीएम ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। डॉ. राधाकृष्णन दार्शनिक और शिक्षक भी रहे हैं। देश को आगे ले जाने में उनकी अहम भूमिका रही है।
सीएम ने आगे कहा कि शिक्षा के माध्यम से एक शिक्षक समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं। वे उच्च नैतिक मूल्यों को विद्यार्थियों के जीवन में उतारकर उन्हें अच्छा नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आशा है कि डॉ. राधाकृष्णन के पदचिन्हों पर चलते हुए देश और समाज को सकारात्मक दिशा देने में आगे भी शिक्षकगण महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे।