गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मध्यान्ह भोजन (मिड-डे मील) का खाना (Gariaband Mid Day Meal Case) खाने से 29 बच्चे बीमार हो गए हैं। उन्हें सिर दर्द और उल्टियों की शिकायत होने के बाद अमलीदार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक खाना बनाते वक्त दाल में छिपकली गिर गई थी।
भोपाल में फिर सामने आया हनी ट्रैप का मामला, BHEL के सीनियर अफसर बना शिकार
मैनपुर के पीपलखुटा स्कूल की घटना
घटना जिले के मैनपुर ब्लॉक के पीपल खुटा स्कूल के प्राथमिक-माध्यमिक स्कूल (Gariaband Mid Day Meal Case) की है। जहां छात्रों को मिड-डे मील परोसा गया था। इस दौरान 30 छात्र भोजन करने के लिए बैठे थे। इसके कुछ समय बाद एक-एक करके छात्रों की हेल्थ खराब होने लगी।
खाने में मिली मरी छिपकली
छात्रों की ऐसी तबीयत देख जब भोजन चेक किया गया तो उसमें मरी हुई छिपकली मिली। इसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने सभी छात्रों को भोजन करने से रोका। लेकिन तब तक करीब आधे बच्चे भोजन खा चुके थे।
रायपुर में गणेश उत्सव समितियों की बैठक, पंडाल में CCTV लगाने से लेकर पॉलिथीन थैलियों पर बैन तक, इन नियमों का करना होगा पालन
छात्रों को अस्पताल भेजा
इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल संतोष जगत ने छात्रों के परिजनों से संपर्क किया। और उन्हें इसकी जानकारी दी। साथ ही डायल-108 एंबुलेंस को बुलाकर छात्रों को हॉस्पिटल भेजा। पहले 23 छात्रों को हॉस्पिटल भेजा गया, इसके बाद अन्य 6 छात्रों को भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
घटना की पुष्टि करते हुए BEO महेश पटेल ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है। छात्रों को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच की जाएगी और जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस संबंध में प्रधान पाठक को भी नोटिस दिया जाएगा।