सतना। सतना जिला मुख्यालय (satna news) में हवाई पट्टी रोड पर उतैली स्थित नारायण तालाब की मेढ़ टूटने से शहर में तबाही मच गई है। तालाब का पानी तेज बहाव के साथ आबादी वाले इलाकों में पहुंचकर लोगों के घरों में घुस गया। इस दौरान दो लड़के भी बहाव के बीच फंस गए। पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला।

इस पानी में जहां लोगों की घर-गृहस्थी का सामान तो नष्ट हुआ ही साथ ही दोपहिया और चारपहिया वाहन भी बह गए। घटना (satna news) की जानकारी मिलते ही निगम प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। इसके साथ ही अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता, नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीणा मौके पर मौजूद हैं। वहीं नगर निगम और राजस्व विभाग की टीम तालाब कैसे फूटा इसकी जांच कर रहे हैं।

त्योहारी सीजन में बढ़ीं यात्रियों की मुश्किलें, 10 दिन के लिए 8 एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

मरम्मत का काम शुरू

तालाब की टूटी मेढ़ों को मशीनों की सहायता से रिपेयर किया जा रहा है। हालांकि इस काम के शुरू होने के पहले ही पानी ने लोगों को काफी नुकसान पहुंचा दिया है। उनके पास रहने के लिए जगह नहीं बची है। उनके वाहन और जरुरी सामान पानी के तेज बहाव में बह गए हैं।

वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए निर्माणाधीन तालाब के सौंदर्यीकरण ठेकेदार और उसके सहयोगियों को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि इससे पहले बीते 70 साल में तालाब की मेढ़ कभी नहीं टूटी थी लेकिन ठेकेदार के लोगों ने जानबूझ कर इसे काटा है। इसके साथ ही लोग नगर-निगम प्रशासन को भी जिम्मेदार मना है।