भोपाल। त्योहारी सीजन में एक बार फिर रेल से सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने एक बार फिर से ट्रेनों को रद्द (train canceled) करने का फैसला लिया है। इसके तहत 8 एक्सप्रेस ट्रेनों के पहियों पर 10 दिनों के लिए ब्रेक लगेगा।

ग्वालियर में बड़ा हादसा, जयारोग्य हॉस्पिटल के ट्रामा सेंटर का AC फटा, एक मरीज की मौत

सतना स्टेशन पर चल रहा काम

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर रेल मंडल (train canceled) में आने वाले सतना रेलवे स्टेशन पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। जिसके चलते 17 से लेकर 26 सितंबर तक 8 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।

रेलवे ने जताया खेद

कहा जा रहा है कि नॉन इंटरलॉकिंग का काम पूरा होने के बाद ट्रेनों की टाइमिंग और स्पीड में सुधार आने की संभावना है। रेलवे अधिकारियों ने इस दौरान यात्रियों को होने वाली परेशानी के लिए उनसे माफी मांगी है। सात ही उनसे सपोर्ट करने की अपील की है।

ईडी का तत्कालीन कुलपति और रजिस्ट्रार के घर छापा, आर्थिक अनियमितताओं से जुड़ा है मामला

ये ट्रेनें हुई कैंसिल

  • रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस 18, 20, 23 और 25 सितंबर को कैंसिल (रद्द) रहेगी।
  • चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस 19, 21, 24 और 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
  • रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 19, 22, 24, 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
  • इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 18, 21, 23 और 25 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
  • जबलपुर-चांदा फोर्ड एक्सप्रेस 17, 19, 20, 24, 26 और 27 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • चांदा फोर्ड-जबलपुर एक्सप्रेस 17, 19, 20, 24, 26, 27 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • संतरागाछी जंक्शन-जबलपुर एक्सप्रेस 19 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस 18 सितंबर को रद्द रहेगी।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को भारतीय रेलवे ने इस साल दिवाली, दुर्गा पूजा, गणेश चतुर्थी, ओणम और छठ पूजा जैसे त्योहारों को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया था। दक्षिण रेलवे की ओर कहा गया कि त्योहारी सीजन के दौरान दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए 100 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।