ग्वालियर। MP के ग्वालियर में मंगलवार को बड़ा हादसा (Gwalior Jayarogya Hospital accident) हुआ है। यहां के जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में AC फट गया। जिससे वहां एडमिट एक मरीज की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले मृतक का नाम आजाद खान (55) है जो कि शिवपुरी कांग्रेस के जिला महामंत्री थे। वह दो दिन से वेंटीलेटर पर ही थे। हादसे के बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि AC में ब्लास्ट होने के बाद आग लग गई। जिससे पूरा ट्रामा सेंटर धुएं से भर गया।
‘MP में कानून का राज, होगी कड़ी कार्रवाई’, सिंगरौली किसान हत्या मामले पर CM मोहन यादव सख्त
बताया जा रहा है कि ट्रामा सेंटर (Gwalior Jayarogya Hospital accident) में कुल 10 मरीज भर्ती थे। जिनमें से दो की मौत हो गई। दरअसल, आग लगने की सूचना मिलते ही वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सभी 9 मरीजों को तुरंत न्यूरोलॉजी के आईसीयू में शिफ्ट किया। जिनमें से 7 की हालत गंभीर थी।
सुबह 7 बजे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल के ट्रामा सेंटर की सीलिंग में लगे एसी में मंगलवार की सुबह करीब सात बजे अचानक आग लग गई और विस्फोट हो गया। यह एसी आजाद नाम के मरीज के ऊपर लगा हुआ था। विस्फोट होने के बाद जब आजाद को वहां से हटाया जा रहा था तभी उसकी मौत हो गई।
आग की सूचना लगते हैं हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर दो फायर ब्रिगेड पहुंची, हालांकि इससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था। कहा जा रहा है कि एसी में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
वहीं, इस घटना के बाद हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि ट्रामा सेंटर के एसी में आग कैसे लगी और विस्फोट कैसे हुआ? हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।