बीजापुर। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद नक्सलियों (Chhattisgarh Naxal News) पर कार्रवाई तेज हुई है। इसी क्रम में बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में सुरक्षाबलों के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाते हुए नक्सली कमांडर समेत 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कर पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, तीन इनामी महिला नक्सलियों को किया ढेर
पकड़े गए नक्सलियों (Chhattisgarh Naxal News) में कमांडर सोमारू माड़वी भी शामिल है। उस पर जन अदालत लगाकर ग्रामीणों को धमकाने का आरोप है।
मोड़ियम आयतू गिरफ्तार
अपने दूसरे अभियान में पुलिस ने मोड़ियम आयतू को गिरफ्तार किया। उस पर हत्या, अपहरण, आगजनी, पुलिस पार्टी पर हमला और आईईडी विस्फोट करने जैसे गंभीर आरोप हैं। पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी। वहीं अपने तीसरे अभियान में पुलिस ने बंड़ागुड़ा-गोरना क्षेत्र से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने विस्फोटक सामग्री, टिफिन बम, सेफ्टी फ्यूज और डेटोनेटर बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक नक्सली इस सामग्री का इस्तेमाल सुरक्षाबलों पर हमला करने के लिए करने वाले थे।
इससे पहले शुक्रवार को नारायणपुर-कांकेर जिले की सीमा पर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया था। मारी गईं तीनों महिला माओवादी उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी में सक्रिय थी। इनमें से 2 एसीएम और 1 पीपीसीएम कैडर की थीं। एसीएम पर 5-5 लाख जबकि पीपीसीएम पर 8 लाख का इनाम घोषित था। इस तरह तीनों पर कुल 18 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस के मुताबिक ये तीनों ही नक्सली कई वारदातों में शामिल थीं।
पुलिस को कांकेर और नारायणपुर जिले की सरहद पर बड़े कैडर के माओवादियों के उपस्थित होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर 27 अगस्त को नारायणपुर DRG, कोंडागांव DRG, STF और BSF 135 वीं बटालियन की संयुक्त टीम इलाके में सर्चिंग पर निकली थी।
पुलिस ने मौके से आधुनिक हथियार समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया है। जिसमें 303 रायफल 1 नग, 315 रायफल 02 नग, BGL लॉन्चर 01 नग और भरमार बंदूक 01 नग शामिल है।