रायपुर। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद नक्सलियों (Chhattisgarh Naxal News) पर कार्रवाई तेज हुई है। शुक्रवार को नक्सल मामलों में सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। नारायणपुर-कांकेर जिले की सीमा पर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया है। पुलिस ने शुक्रवार रात तीनों की शिनाख्त की।
छत्तीसगढ़ में 6 आईएएस अधिकारियों के बदले गए प्रभार, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश
जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर में मारी गईं तीनों महिला माओवादी (Chhattisgarh Naxal News) उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी में सक्रिय थी। इनमें से 2 एसीएम और 1 पीपीसीएम कैडर की हैं। एसीएम पर 5-5 लाख जबकि पीपीसीएम पर 8 लाख का इनाम घोषित था। इस तरह तीनों पर कुल 18 लाख का इनाम था। पुलिस के मुताबिक ये तीनों ही नक्सली कई वारदातों में शामिल थीं।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को कांकेर और नारायणपुर जिले की सरहद पर बड़े कैडर के माओवादियों के उपस्थित होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर 27 अगस्त को नारायणपुर DRG, कोंडागांव DRG, STF और BSF 135 वीं बटालियन की संयुक्त टीम इलाके में सर्चिंग पर निकली थी।
72 घंटे चला ऑपरेशन
29 अगस्त की सुबह माओवादियों ने नारायणपुर-कांकेर के जंगल में सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पलटवार किया। देर शाम तक दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी चलती रही।
सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल में भाग निकले। जब नक्सलियों की ओर से फायरिंग होनी बंद हुई तो जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें उन्हें मौके से 3 महिला माओवादियों के शव और हथियार समेत अन्य विस्फोटक सामान बरामद किए। करीब 72 घंटे चले इस ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबल के जवान 30 अगस्त की सुबह वापस लौटे।
भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद
पुलिस ने मौके से आधुनिक हथियार समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया है। जिसमें 303 रायफल 1 नग, 315 रायफल 02 नग, BGL लॉन्चर 01 नग और भरमार बंदूक 01 नग शामिल है।