भोपाल। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी के लाल परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शैक्षिक डिजिटल बस का शुभारंभ किया। साथ ही बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम मोहन ने डिजिटल बस की कार्यप्रणाली को जाना और छात्रों से संवाद भी किया।(Digital Bus)

‘डिजिटल बस छात्रों के लिए उपयोगी’

उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा प्रणाली में डिजिटल बस छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र की सहयोगी संस्था एसआरएफ फाउंडेशन द्वारा संचालित डिजिटल बस में 20 कम्प्यूटर के साथ इंटरनेट की सुविधा भी है।(Digital Bus)

तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में 485 करोड़ का निवेश

उन्होंने बताया कि युवाओं को तकनीकों की शिक्षा देने के लिए 485 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। प्रदेश के 55 जिलों के महाविद्यालयों को एक-एक प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में परिवर्तित हुए हैं। पिछले 8 माह में शासकीय नौकरी के 11 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं। राज्य में 10 हजार करोड़ रुपए की लागत से 60 से ज्यादा नई उद्योग इकाइयों की स्थापना की जा रही है। प्रदेश में 22 नई आईटीआई की स्थापना की गई है उसके साथ ही प्रदेश को स्पोर्ट्स हब बनाने और खेलों के माध्यम से पर्यटन विकास के प्रयास शुरू किए गए।(Digital Bus)

इस गांव में 18 साल बाद फहराया गया तिरंगा, एक-दूसरे को बधाई देते नज़र आए ग्रामीण

19 और 26 अगस्त को बैंककर्मियों की छुट्टी

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक अहम फैसले में 19 अगस्त और 26 अगस्त को बैंककर्मियों के लिए राज्य में अवकाश स्वीकृत किया है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को negotiable instruments act, 1881 के तहत 19 अगस्त को रक्षाबंधन और 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार के अवसर पर अवकाश की स्वीकृति प्रदान की गई है।