भोपाल। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में महिला उद्योगपति और उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्वलित और कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री को 7 बहनों ने राखी बांधी। साथ ही सिंगल क्लिक के माध्यम से सीएम मोहन ने 99 इकाइयों का लोकार्पण और 12 यूनिट का भूमिपूजन किया और  580 से ज्यादा उद्योगों को 275 करोड़ के अनुदान की राशि भेजी।(Women Entrepreneurs)

‘महिलाओं की उद्यमशीलता से आगे बढ़ रहा देश’

उन्होंने कहा कि हमारा उद्यम अंग्रेजों ने छीन लिया था। आज महिलाओं की उद्यमशीलता की वजह से देश लगातार आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में 50 फीसदी महिलाओं की भागीदारी देने वाला होगा। सभी महिलाएं इसके लिए तैयार रहें। भाइयों को जब-जब बहनों का आशीर्वाद मिला है, भाई हमेशा आगे बढ़ा है कभी पराजित नहीं हुआ।(Women Entrepreneurs)

7 बहनों ने मुख्यमंत्री को बांधी राखी

सम्मेलन में सीएम मोहन यादव को 7 बहनों ने राखी बांधी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस भाई के साथ बहन का आशीर्वाद है उसकी कभी पराजय नहीं हो सकती। वो भाई हमेशा तरक्की ही करेगा। आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बहनों की 50 फीसदी भागीदारी रहेगी। इसके लिए सभी बहनें तैयार रहें।(Women Entrepreneurs)

AIIMS के डॉक्टरों ने की हड़ताल, कोलकाता की घटना को लेकर जताया विरोध

‘मंत्री के साथ-साथ भाई भी हूं’

वहीं, MSME मंत्री चैतन्य कश्यप ने कहा कि अगर महिला उद्यमियों को कोई दिक्कत होती है, तो वो मुझे भाई के रूप में याद कर सकती हैं। कश्यप ने कहा कि वो मंत्री के साथ-साथ उनके भाई भी हैं। अधिकारियों से भी उन्हें पूरी मदद मिलेगी।