भोपाल। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की घटना के विरोध में एम्स भोपाल के रेसिडेंट डॉक्टर्स ने हड़ताल कर दी। जिसकी वजह से एम्स में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ा। इसको लेकर इमरजेंसी को छोड़कर बाकी विभागों में रेसिडेंट डॉक्टरों ने सुबह से ही काम बंद कर दिया।(Doctors Protest)

सिर्फ इमरजेंसी में दी जा रहीं सेवाएं

अब वो सिर्फ इमरजेंसी में ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं, ताकि गंभीर रोगियों की जान को खतरा न हो। हालांकि मरीजों को इलाज के लिए किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए एम्स प्रबंधन ने वैकल्पिक व्यवस्था भी की है।(Doctors Protest)

‘मृतक ट्रेनी डॉक्टर को न्याय मिले’

एम्स भोपाल के रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दिव्य अग्रवाल ने बताया कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस ने पूरे चिकित्सा जगत को स्तब्ध कर दिया है। हम सभी डॉक्टर ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि मृतक ट्रेनी डॉक्टर को न्याय मिले और आरोपी को कठोर सजा दी जाए। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि साथ ही अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा के इंतजाम भी किए जाएं।(Doctors Protest)

GMC में हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध

वहीं, जीएमसी के जूनियर डॉक्टर हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं वह शाम को साढ़े सात बजे से श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन भी करेंगे। प्रदर्शन के दौरान देशभर के डॉक्टरों द्वारा सुरक्षा की मांग की जा रही है।(Doctors Protest)

IISER के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और CM मोहन यादव, 42 शोधार्थियों को प्रदान की डिग्रियां

देशभर में हो रहा ट्रेनी डॉक्टर की हत्या का विरोध

बता दें कि, आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में हुई घटना का विरोध पूरे देशभर के डॉक्टर कर रहे हैं। कोलकाता में अस्पताल के सेमिनार हॉल में जूनियर महिला डॉक्टर का शव मिला था। रेप के बाद जूनियर डॉक्टर की आरोपी संजय ने हत्या कर दी थी। आरोपी पर सख्त कार्रवाई के साथ डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है।