भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए मूंग खरीदी की तारीख 5 अगस्त तक बढ़ा दी है। यह फैसला राज्य के किसानों के लिए एक बड़ी राहत की तरह है। कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने इस घोषणा की पुष्टि की है।(Aidal Singh Kansana)

किसानों को मिलेगा फसल का उचित मूल्य

दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने यह फैसला किसानों को अपनी मूंग की फसल बेचने के लिए पर्याप्त समय देने के लिए लिया है। इस फैसले से किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य मिलने में मदद भी मिलेगी।(Aidal Singh Kansana)

मेरे आग्रह को सीएम ने किया स्वीकार

कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने जानकारी देते हुए कहा कि मैंने मूंग खरीदी के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मांग की थी। मेरे आग्रह को उन्होंने स्वीकार कर लिया और किसानों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।(Aidal Singh Kansana)

जनसुनवाई में पहुंचे पशुपालक, एसपी को बताई ‘एक गधे की कीमत’, हो रही चर्चा

सीएम मोहन यादव का आभार

उन्होंने आगे बताया कि कुछ किसानों के स्लॉट बुक हो गए थे, लेकिन उपार्जन नहीं हो रहा था। जिसके चलते हमारे कुछ किसान स्लॉट बुकिंग से रह गए थे। 5 अगस्त तक हमारी सरकार किसानों की मूंग खरीदी का उपार्जन करेगी।उन्होंने अपनी और प्रदेश के किसानों की ओर से सीएम डॉ. मोहन यादव का आभार जताया है।