बुरहानपुर। हम अक्सर पैसा,जेवरात,गाड़ी, भैंस और बकरी की चोरी की शिकायतें सुनते आ रहे हैं। लेकिन बुरहानपुर एसपी की सुनवाई में एक ऐसा चोरी का मामला पहुंचा कि चारों तरफ चर्चाएं शुरु हो गईं।(Donkey Missing)

गधे चोरी हुए, एफआईआर दर्ज नहीं

ये मामला है गधे की चोरी का…हम अक्सर एक मुहावरा सुनते हैं कि गधे के सिर पर सींग नहीं होते…लेकिन शहर में पिछले एक सप्ताह में 25 से ज्यादा गधे चोरी हो चुके हैं। जिससे एक बात तो साफ हो गई है कि गधे के सिर पर सींग भले ही न हों, लेकिन कीमती तो वो भी होते हैं। गधे चोरी की शिकायत पशुपालकों ने पुलिस में की, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। न ही गधों को ढूंढने के लिए कोई प्रयास किया गया। जिससे नाराज पशुपालक शिकायत लेकर एसपी की जनसुनवाई में पहुंच गए।(Donkey Missing)

जनसुनवाई में एसपी से मिले पशुपालक

जनसुनवाई में पशुपालकों ने बताया कि चोरी गए गधों की कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा है। उन्हीं की वजह से तमाम परिवारों की रोजी-रोटी चलती थी। गधे चोरी की एफआईआर की मांग करने जनसुनवाई में पहुंचे पशुपालक बोले, गधों से काम लेने के बाद रात को 12 बजे उन्हें छोड़ दिया जाता है और सुबह वापस लाकर बांध देते हैं। लेकिन पिछले सप्ताह तीन से चार दिन में एक-एक कर 25 से ज्यादा गधे शहर से चोरी हो गए। उन्होंने एसपी को बताया कि इस मामले की शिकायत कोतवाली और शिकारपुरा थाने में की। पुलिस ने जांच करने की बात कहकर आवेदन रख लिया, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की।(Donkey Missing)

रेत ढोने का काम करते हैं पशुपालक

इतना ही नहीं पशुपालक मदन प्रजापति ने बताया, सभी पशुपालक गधों की पीठ पर रेत ढोने का काम करते हैं। इससे ईट भट्टों पर ईंटें बनाई जाती हैं। गधों से ही उनकी रोजी-रोटी चलती है। लेकिन गधे चोरी हुए तो थाने में शिकायती आवेदन दिया लेकिन पुलिस जांच के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दे रही। इससे पशु पालक परेशान हैं और उनका कामकाज भी पूरी तरह बंद है। (Donkey Missing)

लोगों की पर्ची निकालने वाले धीरेंद्र शास्त्री की डॉक्टर ने निकाली पर्ची, दे डाली ये नसीहत

40 हजार रुपए है एक गधे की कीमत 

फरियादी ने बताया कि एक गधे की कीमत 30 से 40 हजार रुपए तक होती है। कुछ माह पहले भी इसी तरह शहर से गधे चोरी हो गए थे, तब भी शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं हुई। फरियादियों ने चोरी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।