जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। यहां दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेज धमाके के साथ दोनों ट्रकों में आग लग गई। एक ट्रक का ड्राइवर तो आग की चपेट में आकर जिंदा जल गया। वहीं दूसरे ट्रक के ड्राइवर को लोगों ने समय रहते बाहर निकाल लिया। उसका इलाज जबलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
यह दर्दनाक हादसा (Road Accident) शनिवार देर रात बरेला में जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर हुआ। पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों से की गई पूछताछ के मुताबिक दोनों ही ट्रकों की स्पीड तेज थी। जिसकी वजह से यह भीषण हादसा हुआ है। ट्रक में लगी आग की लपटें इतनी ज्यादा थीं कि उन्हें दूर से ही देखा जा सकता था।
Indore में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोपे जाएंगे 11 लाख पौधे, केंद्रीय गृहमंत्री शाह और सीएम डॉ. मोहन यादव होंगे शामिल
जुटाई जा रही जानकारी
पुलिस के मुताबिक आग में जलकर जान गंवाने वाले मृतक ट्रक ड्राइवर और घायल की पहचान अभी नहीं हो पाई है। इसके साथ ही ट्रक में कितने लोग सवार थे, इसकी जानकारी एकत्रित की जा रही है।
भीषण आग की चपेट में आया ड्राइवर
बताया जा रहा है कि शनिवार (13 जुलाई) की देर रात एक ट्रक जबलपुर से गेहूं लेकर मंडला की ओर जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक लोहे के पट्टे लेकर रायपुर से जबलपुर की तरफ आ रहा था। बरेला में दोनों ट्रकों की भिड़ंत हो गई।
इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक में फंसे एक ड्राइवर को बाहर निकाला। हादसे की सूचना फायर बिग्रेड, पुलिस और डायल-100 को दी। दूसरे ट्रक में आग ज्यादा हो जाने की वजह से उसके ड्राइवर को नहीं बचाया जा सका।