इंदौर। MP की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में रविवार को 12 घंटे में 11 लाख पौधे रोपे जाएंगे जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा। दौरान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधी भी मौजूद रहेंगे। बीएसएफ रेवती रेंज पर इस कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 6 बजे से हो चुकी है। इंदौर से विधायक और मोहन कैबिनेट में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पूजापाठ करके मुहूर्त में पौधारोपण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विजयवर्गीय के साथ इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, संभागायुक्त दीपकसिंह, कलेक्टर आशीषसिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा ने भी पौधरोपण किया।
अमरवाड़ा में बीजेपी के कमलेश शाह जीते, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल
आज करीब 50 हजार लोग रेवती (Indore) रेंज पहुंचकर 11 लाख पौधे रोपकर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी सम्मिलित होंगे। इसके साथ ही अमित शाह राज्य के 55 पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्धाटन भी करेंगे।
ऐसा रहेगा अमित शाह का कार्यक्रम
गृह मंत्री अमित शाह आज (रविवार) दोपहर 12 बजे इंदौर पहुंचेंगे। इसके बाद वह दोपहर 12.30 पर पितृ पर्वत स्थित हनुमान मंदिर दर्शन व पूजा पाठ करेंगे।
दोपहर 12.45 – 1 बजे तक रेवती रेंज पहुंचकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 11 लाख वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
इसके बाद दोपहर 2 बजे शहर के अटल बिहारी बाजपेयी शासकीय कला व वाणिज्य कॉलेज पहुंचेंगे। यहां वह राज्य के सभी 55 जिलों के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्धाटन करेंगे। शाम 4 बजे अमित शाह वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
CM Mohan Yadav के गरिमामय सानिध्य में तलाशेंगे कान्हा की चरण रज, BSTV का विशेष आयोजन श्रीकृष्ण पाथेय
सीएम मोहन यादव भी होंगे शामिल
- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ पितृ पर्वत में करेंगे दर्शन-पूजन
- रेवती रेंज में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करेंगे
- प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे
- विद्यार्थी बस सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम में भी शामिल होंगे
- शाम 7 बजे भोपाल में BSTV के कार्यक्रम श्री कृष्ण पाथेय में शामिल होंगे