भोपाल। मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने सीएम आवास योजना (CM Awas Yojana) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने योजना के अंतर्गत लिए बैंक लोन को माफ करने का फैसला किया है।
गुरुवार को हुई मीटिंग के बाद सीएम ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा है कि सीएम आवास योजना के तहत जिन हितग्राहियों ने बैंकों से लोन लिया है, वो माफ किया जाएगा।
MP High Court के नए चीफ जस्टिस होंगे गुरमीत सिंह संधावालिया
माफ होंगे लंबित पड़े लोन
कल समत्व भवन (CM Awas Yojana) में सीएम और भोपाल व नर्मदापुरम के विधायकों की बैठक हुई थी। जिसके बाद सीएम ने ऐलान किया कि प्रदेश में जिन लोगों ने सीएम आवास योजना के तहत बैंक से लोन लिया है, वो लोन अब माफ किया जाएगा।
बैठक में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री, विधायक और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इसके साथ राज्य के सभी जिलों के अधिकारी वर्चुअली जुड़े थे।
बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
- बैठक में सीएम ने राज्य के सभी कलेक्टरों को जिले के बड़े अस्पतालों में दीन दयाल रसोई काउंटर खोलने का निर्देश दिया है।
- सरकार अगले साढ़े चार साल राज्य की हर विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट तैयार कराएगी। जिनमें प्रत्येक विधानसभा में 100 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को शामिल किया जाएगा। इन 100 करोड़ में से 60 करोड़ राज्य सरकार से, जबकि बाकी के 40 करोड़ विधायक और सांसद की विकास निधि और जनभागीदारी एवं रीडेंसिफिकेशन-रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के जरिए जुटाए जाएंगे।
- बैठक में एमएसपी पर मूंग की खरीदी 8 क्वंटल से 12 क्वंटल प्रति हेक्टेयर तक खरीदने का फैसला लिया गया है। बता दें कि इस मांग को लेकर नर्मदापुरम और हरदा जिले में बीते दिनों प्रदर्शन भी हुए थे।
- मीटिंग में सीएम ने ये भी कहा कि सभी विधायक अपनी विधानसभा में कलेक्टर से मदद से इंडस्ट्री के लिए जमीन आरक्षित करें। अपने क्षेत्र को इंडस्ट्रीरियल एरिया घोषित कर उद्योग लगवाएं। कुटीर, लघु और बड़े उद्योगों के लिए अनकूल वातावरण बनाने का काम किया जाए।
- सीएम ने मीटिंग ने कहा कि कांजी हाउस के लिए प्रति गौवंश के लिए 40 रुपए की राशि दी जाएगी।