भोपाल। मौसम विभाग (Weather Update) ने बुधवार को मध्यप्रदेश के 7 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक राज्य में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने के चलते दो सिस्टम एक्टिव हैं। जिससे बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी हुई है।

विभाग के मुताबिक गुना और अशोकनगर समेत सात जिलों में बारिश (Weather Update) होने के आसार हैं। वहीं भोपाल, इंदौर और ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश में कहीं हल्की-मध्यम बारिश होगी तो कहीं बादल छाए रहेंगे।

आज पेश होगा मोहन सरकार का पहला बजट, महिलाओं और कृषि से जुड़ी योजनाओं पर रहेगा फोकस

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि वर्तमान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के साथ प्रदेश मे एक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इन दो सिस्टमों के एक्टिव होने के चलते आने वाले दो दिनों तक प्रदेश में तेज बारिश और आंधी चलेगी।

मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को राज्य के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की से तेज बारिश के साथ गरज-चमक और आंधी की स्थिति बनी रहेगी।

छत्तीसगढ़ के दो संभागों में भारी बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह छा गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में राज्य के सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं रायपुर और दुर्ग संभाग में हल्की बारिश के आसार हैं। विभाग ने बुधवार को 9 जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं मानसून की राज्य में एंट्री के बाद से प्रदेश के सभी संभागों में बारिश हो रही है। हालांकि बिलासपुर संभाग अभी भी अच्छी बारिश के लिए तरस रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि 8 जुलाई से संभाग में अच्छी बारिश हो सकती है।

मानसून की एंट्री के साथ गर्मी की मार झेल रहे मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। बात करें मध्यप्रदेश की तो बीते एक हफ्ते से यहां हो रही बारिश से पारा लुढ़का है। जो तापमान 40 डिग्री के आसपास रहता था वो 32 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है।

विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश, डिप्टी सीएम बोले- आर्थिक वृद्धि के नए सोपान तय करेगा मध्य प्रदेश