ग्वालियर (Gwalior)। प्रदेश भर में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग और प्रशासन मुहिम चलाकर कार्रवाई कर रहा है लेकिन अब तो शराब के ठेकों पर भी एक्सपायरी डेट की शराब बेची जा रही है, मामला ग्वालियर से सामने आया है। जहां शराब ठेकेदार का अजब गजब कारनामा देखने मिला। विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग की चेकिंग में एक्सपायरी डेट की बीयर की बोतल और केन जप्त की गई है। शराब ठेकेदार एक्सपायरी डेट की बीयर को खपाने की तैयारी में था लेकिन उससे पहले ही विभाग ने इसे जप्त कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।Duplicate Liquor Gwalior
खपाने की तैयारी में थे ठेकेदार
दरअसल, आबकारी आयुक्त के निर्देश के बाद ग्वालियर में सहायक आबकारी आयुक्त के नेतृत्व में विशेष दल गठित किया गया है। इसी कड़ी में ग्वालियर के संजय नगर स्थित शराब दुकान पर जब टीम ने औचक निरीक्षण किया तो मौके से एक्सपायरी डेट की बीयर की बोतले और केन बरामद की, शराब ठेकेदार इन्हें खपाने की तैयारी में था लेकिन उसके पहले विभाग ने इसे जप्त कर लिया। Duplicate Liquor Gwalior
दर्ज किया प्रकरण
सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी का कहना है कि एक्सपायरी डेट के मौके से बरामद होने पर प्रकरण दर्ज किया गया है, नियम अनुसार शराब ठेकेदार को शराब या बीयर के एक्सपायर होने पर तत्काल विभाग को सूचित कर उसके नष्टीकरण की कार्रवाई करानी होती है, लेकिन समय पर शराब ठेकेदार ने इसकी जानकारी विभाग को नहीं दी ऐसी स्थिति में उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है। Duplicate Liquor Gwalior
हालांकि सहायक आयुक्त का यह भी कहना है कि कई बार नए स्टॉक के बीच पुराना स्टॉक दवा रह जाता है फिर भी लापरवाही के साथ एक्सपायरी डेट की शराब को स्टॉक के बीच रखना नियमों के विपरीत है ऐसी स्थिति में आगे की कार्रवाई की जाएगी। Duplicate Liquor Gwalior