भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार(MP News) लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बहुत गंभीर है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जो भी गोवध अधिनियम के अंतर्गत अपराध करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मध्य प्रदेश की सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर बहुत गंभीर है और सभी जिलों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि गोवध अधिनियम के अंतर्गत जो भी अपराध करेगा, उस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।’

सीएम डॉ. यादव (MP News) ने आगे कहा, ‘एक महीने में लगभग 550 से ज्यादा मामले पंजीबद्ध किए गए हैं और 7 हजार से ज्यादा गौमाताओं के गोवंश को बचाया गया है। हमारी कार्रवाई जारी रहेगी।’ वहीं सिवनी गोवंश मामले पर उन्होंने कहा, ‘सिवनी में बड़ी घटना घटी थी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।’

Education News : प्रदेशभर में MPPSC-PRE का एग्जाम जारी, सख्त चेकिंग के बाद कैंडिडेट्स को दी गई एंट्री

सिवनी मामले में सरकार का बड़ा एक्शन

इससे पहले सिवनी गौवंश हत्याकांड (MP News) मामले में राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लिया। सामाजिक संगठनों और आम जनता के विरोध के बाद सीएम मोहन यादव ने सिवनी के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘सिवनी में हुए नृशंस गोवंश हत्याकांड मामले में जिला कलेक्टर एवं एसपी को हटा दिया गया है। घटना में संलिप्त प्रत्येक आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है।’

बता दें कि कलेक्टर क्षितिज सिंघल को हटाकर 2015 बैच की आईएएस संस्कृति जैन को सिवनी का नया कलेक्टर और एसपी राकेश कुमार सिंह को हटा हटाकर 2016 बैच के आईपीएस सुनील कुमार मेहता को नया एसपी बनाया गया है।

BJP का मिशन 2028 : किसान, महिला, गरीब, युवाओं पर फोकस

क्या है मामला?

बुधवार (MP News) को जिले की वैनगंगा नदी और धूमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ककरतला जंगल में 50 से ज्यादा गौवंश के बेरहमी से कटे शव मिले थे। इसके बाद सिवनी के साथ पड़ोसी जिले बालाघाट में तनाव पैदा हो गया। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर शनिवार को बालाघाट बंद भी रहा।

वहीं, मामले (MP News) पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सीएम मोहन यादव ने सिवनी कलेक्टर और एसपी को हटा दिया। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर इसके बारे में बताया। इसके अलावा उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि हाईलेवल जांच के लिए एड.डी.जी. (सीआईडी) पवन श्रीवास्तव एवं टीम घटना स्थल पर पहुंच रही है। 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें दो पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाया गया है। घटना में जो भी लोग शामिल हैं उन पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में गौमाता के खिलाफ कोई भी अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।