मई महीने की इस भीषण गर्मी के ताप से लोगों का हाल-बेहाल है। भीषण गर्मी से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। बेहोशी और मौतों के मामले सामने आने के बाद से राज्यों की सरकारें लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील कर रही हैंं।
वहीं इंदौर की फूटी कोठी से एक अजीब मामला सामने आया है। जहां एक रिटायर्ड फौजी तिरंगा लेकर देशभक्ति गीत गाते हुए मंच पर अचानक गिर पड़ा। गौर करने वाली बात यह है कि मौके पर मौजूद बच्चे और लोग सभी इसे फौजी की एक्टिंग समझते रहे। एक तरफ रिटायर्ड फौजी अंतिम सांस ले रहा था। तो दूसरी तरफ बच्चे तालियां बजा रहे थे। Got breathless while dancing to patriotic songs
डुमना एयरपोर्ट का मामला HC पहुंचा
परफॉर्म करते हुए मंच पर गिरा रिटायर्ड फौजी
बता दें कि एक योग संस्था द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें रिटायर्ड फौजी बलजीत मंच पर परफॉर्म करने पहुंचे। इंदौर के ही तेजाजी नगर क्षेत्र निवासी बलजीत देशभक्ति गीत गाते हुए तिरंगे को हाथ में लेकर फहराने लगे। तभी उनके कदम अचानक से स्थिर रह गए। देखते ही देखते बलजीत मौके पर गिर गए। लेकिन, मौके पर मौजूद लोग कुछ भी समझ न सके। वहीं, एक शख्स ने तिरंगे को गिरा देखकर उठा लिया और हवा में लहराना शुरू कर दिया। Got breathless while dancing to patriotic songs
साइलेंट हार्ट अटैक से हुई मौत
जब फौजी काफी देर तक नहीं उठा, तो मौके पर मौजूद लोगों में से एक ने जाकर चेक किया। उसके बाद आनन-फानन में लोग फौजी को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने फौजी को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, फौजी की मौत संभवत: साइलेंट हार्ट अटैक से हुई है।