जबलपुर : डुमना एयरपोर्ट से फ्लाइट बंद होने का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है।Dumna Airport case reached High Court नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच की ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई। तो हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, डीजीसीए और एयरपोर्ट अथॉरिटी को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है।Dumna Airport case reached High Court
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी की बैठक
5 फ्लाइट के भरोसे चल रहा एयरपोर्ट
याचिका में जबलपुर की एयर कनेक्टिविटी को इंदौर, ग्वालियर, भोपाल के समान करने की मांग की गई है। बता दें कि पहले डुमना एयरपोर्ट से 15 फ्लाइट उड़ती थीं। जबकि आज महज 5 फ्लाइट के भरोसे ही एयरपोर्ट चल रहा है। अन्य शहरों से एयर कनेक्टिविटी बंद होने के चलते यात्रियों को परेशानी हो रही है।Dumna Airport case reached High Court