टीकमगढ़, मोहसिन अहमद । आपातकालीन सेवाओं के लिए 108 एंबुलेंस जिले में संचालित की जाती है, ताकि जरुरत मंद लोगों को आपातकाल में आसानी से सुविधा मिल सके, पर क्या हो जब इन स्थितियों का फायदा उठाया जाए चंद पैसों के लिए. ऐसा ही एक मामला टीकमगढ़ जिले के हॉस्पिटल चौराहा से सामने से आया है. जहां का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे एक 108 एम्बुलेंस द्वारा मरीजों को छोड़ कर, प्राइवेट सवारियों को ढोया जा रहा है।

मामला टीकमगढ़ जिला अस्पताल का है, यहां चलने वाली 108 एंबुलेंस रेफर होने वाले मरीजों को झांसी प्राइवेट के अस्पतालों में ले जा रही थी। वहां इनका कमीशन सेट रहता है और यहां से झांसी ले जाने के भी  मरीज के परिजन से भी पैसे ले लिए जाते हैं अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं देते – अगर इन लोगों की लॉग बुक चेक करवाई जाए तो पूरे जिले की 108 जननी एक्सप्रेस के अधिकतर कैस फर्जी पाए जाएंगे प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।