रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम (Ratlam Viral Video) में एक प्राथमिक स्कूल में नाटक के दौरान पाकिस्तान का झंडा फहराने का वीडियो सामने आया है। चाइल्ड लाइन में शिकायत के बाद बाल कल्याण समिति ने जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी किया है। जिसमें स्कूल की मान्यता रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं। उधर, वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार (21, अगस्त) को ABVP कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट के सामने चक्काजाम किया। बता दें कि वीडियो को स्कूल के इंस्टाग्राम पेज पर 16 अगस्त को शेयर किया गया था।

केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, निर्विरोध चुना जाना तय

क्या है पूरा मामला?

रतलाम (Ratlam Viral Video) के द टाइम किड्स प्री-स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में एक नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें एक बच्ची ने पाकिस्तान का झंडा पकड़ा हुआ था। इस पर स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि नाटक आजादी की कहानी पर था। इसके एक दृश्य की वजह से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो इसके लिए हमें खेद है।

स्कूल में छात्रा के हाथ में पाकिस्तानी झंडा होने का वीडियो वायरल होने के बाद एबीवीपी कार्यकर्ता कलेक्टोरेट का घेराव करने पहुंचे। करीब आधे घंटे तक इंतजार करने के बाद जब कलेक्टर राजेश बाथम नहीं पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। नारेबाजी होते देख कलेक्टर कार्यकर्ताओं से बिना बात किए वहां से चले गए।

इससे कार्यकर्ता नाराज हो गए और बरसते पानी में महू-नीमच फोरलेन पर बैठ गए। इस दौरान उन्हें समझाने पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंचे। लेकिन कार्यकर्ता कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। कुछ देर बाद अपर कलेक्टर आरएस मंडलोई, एएसपी राकेश खाका वहां पहुंचे। उन्होंने 2 दिन में स्कूल के खिलाफ एक्शन लेने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।

चाइल्ड लाइन में की गई शिकायत

स्कूल का वीडियो सामने आने के एक दिन बाद यानि 17 अगस्त को चाइल्ड लाइन को गोपनीय रूप से इसकी शिकायत की गई। जिसके आधार पर चाइल्ड लाइन ने रिपोर्ट बनाकर बाल कल्याण समिति को भेजी।

जिसके बाद समिति ने 20 अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को नोटिस जारी कर स्कूल की जांच के निर्देश दिए। समिति सदस्य शंभू मांगरोदा और ममता चौहान के हस्ताक्षर से जारी नोटिस की कॉपी प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग भोपाल और रतलाम कलेक्टर को भेजी गई है।