सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां इंदौर-भोपाल हाईवे पर एक तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 से 15 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक बस गुजरात के सूरत से भोपाल की ओर जा रही थी, तभी सीहोर के सैकड़ा खेड़ी इलाके में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। (Bhopal-Indore Highway Accident)

Budhni-Vijaypur by-election : बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार आज दाखिल करेंगे नामांकन, सीएम और पीसीसी चीफ समेत कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

घटना की जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम जांच में जुटी हुई है। (Bhopal-Indore Highway Accident)

सड़क किनारे खड़ी बस में जा घुसी

बताया जा रहा है कि सूरत से आ रही तेज रफ्तार बस एक सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। बस में सवार यात्रियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि इससे बस में चीख-पुखार मच गई। हादसे में 10 से 15 लोगों की जानकारी सामने आई है। वहीं एक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सीहोर जिला हॉस्पिटल भेजा गया। पुलिस हादसे को लेकर पूरी जानकारी एकत्रित कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

घायलों में गर्भवती महिला भी शामिल

बता दें कि हादसे में घायल हुए लोगों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है। जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर सड़क के किनारे में ट्रक को खड़े करके उसका टायर बदल रहा था, तभी अचानक एक बेकाबू बस ट्रक में जाकर घुस गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों की जानकारी और जिम्मेदार लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।