भोपाल। मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर 25 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। इससे एक दिन पहले यानी आज (गुरुवार, 24 अक्टूबर) को विजयपुर में बीजेपी उम्मीदवार रामनिवास रावत और बुधनी से कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल नामांकन दाखिल करेंगे। (Budhni-Vijaypur by-election)
BJP Candidate Announced: MP की बुधनी से रमाकांत भार्गव, विजयपुर से रामनिवास रावत, तो छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण से सुनील सोनी BJP प्रत्याशी
सीएम होंगे शामिल
वन मंत्री और विजयपुर से बीजेपी उम्मीदवार रामनिवास रावत के नामांकन में डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर खास रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके पहले सीएम पार्टी नेताओं के साथ उम्मीदवार रामनिवास रावत के समर्थन में रोड शो करेंगे। वहीं, नामांकन के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव पार्टी विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। (Budhni-Vijaypur by-election)
बुधनी में जुटेंगे कांग्रेस के दिग्गज
वहीं, बुधनी में पटेल का नामांकन फॉर्म भरवाने के लिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे समेत कई दिग्गज शामिल होंगे।
ऐसा है उपचुनाव का शेड्यूल
बुधनी और विजयपुर उपचुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है। 28 अक्टूबर को नामांकन की स्क्रूटनी होगी। 30 अक्टूबर नाम वापसी की आखिरी तारीख है। 13 नवंबर को वोटिंग होगी, वहीं नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
बता दें बुधनी और विजयपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए पांचवे दिन 6 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इस तरह दोनों सीटों पर अब तक कुल 9 नामांकन दाखिल हो चुके हैं। इनमें से 6 बुधनी में और 3 विजयपुर में हुए हैं।