भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शादीशुदा महिला को उसके ससुराल वालों ने 16 साल से कैद में रखा। ससुराल वालों की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला का रेस्क्यू किया। एक कमरे में लंबे समय तक बंद रहने की वजह से उसकी हालत बेहद खराब थी इस वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (Bhopal Crime News)
उद्घाटन से पहले होटल में हुआ ब्लास्ट, सीएम मोहन ने जताया दुख
पिता की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
मामला राजधानी के जहांगीराबाद इलाके का है। महिला के पिता ने पुलिस को शनिवार को इसकी सूचना दी थी। इसके बाद महिला थाना पुलिस स्थानीय पुलिस की सहायता से कोली मुहल्ले पहुंचे। यहां एक घर से बेहद गंभीर अवस्था में महिला पलंग पर पड़ी मिली थी। बताया जा रहा है कि महिला न बोलने की अवस्था में नहीं है। महिला की हालत अभी सही नहीं है इसलिए स्वास्थ्य ठीक होने के बाद पुलिस उसका बयान लेगी। जिसके बाद ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की जाएगी। (Bhopal Crime News)
2006 में हुआ था विवाह
पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला के पिता किशन लाल साहू निवासी जिला नरसिंहपुर ने महिला थाने में आवेदन दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पुत्री रानू साहू का विवाह साल 2006 में हुआ था। इसके दो साल बाद यानी 2008 से ससुराल वालों ने बेटी को उनसे मिलने नहीं दिया। बेटी के बच्चों को भी उससे दूर भेज दिया है।
पिता ने शिकायत में आगे कहा कि ससुराल पक्ष द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जाने के बाद से उनकी बेटी की हालत बेहद ही ज्यादा खराब हो गई, जिसकी जानकारी पड़ोसियों से उन्हें मिली। किशन लाल साहू ने अपनी शिकायत में पुलिस से बेटी को घर से रेस्क्यू किए जाने, उसका इलाज करने और ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की।
मामले की शिकायत के बाद महिला थाना और जहांगीराबाद थाना पुलिस ने पीड़िता को रेस्क्यू किया। महिला की हालत बेहद खराब है उसकी हड्डियों से चमड़ी चिपक गई है।
पुलिस के मुताबिक, कोली मौहल्ले के एक घर की तीसरी मंजिल पर एक महिला बेहद गंभीर हालत में पलंग पर पड़ी थी। जब उसे पूछताछ की गई तो वो बोलने की स्थिति में नहीं थी। घर में हमे पति, ससुर और सास मिली थी। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर महिला के सास-ससुर रहते हैं। वहीं, बेटा पहले फ्लोर पर रहता है। महिला का लंबे समय से इलाज नहीं कराया गया है। थोड़े समय और उसे इलाज न मिलता तो उसकी मौत भी हो सकती थी।