जबलपुर। शहर में उद्घाटन से पहले वेलकम होटल में ब्लास्ट हो गया। बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में जोरदार धमाका हुआ। जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग सहम उठे। इस हादसे में 1 की मौत हो गई। जबकि 3 लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।वहीं हादसे पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है। (Jabalpur Hotel Blast)
होटल के उद्घाटन की चल रही थी तैयारी
जानकारी के मुताबिक, शहर के आलीशान होटल में शुमार वेलकम होटल के उद्घाटन की तैयारी चल रही थी। मेहमानों के पहुंचने से पहले किचन में गैस के पाइपलाइन की टेस्टिंग चल रही थी। तभी जोरदार धमाका हुआ ये धमाका इतना जोरदार था कि एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।(Jabalpur Hotel Blast)
SBI की फर्जी शाखा में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। दरअसल वेलकम होटल हाल ही में लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार हुआ है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जांच में जुट गए हैं।
सीएम मोहन ने जताया दुख
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर मुआवजे का एलान किया है। उन्होंने कहा कि,’ इस दुखद घटना में घायलों को बेहतर उपचार देना, हमारी प्राथमिकता है। समुचित इलाज की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। घटना में दुर्भाग्य से एक महिला की असामयिक मृत्यु हुई है, शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं हैं।
मृतक के परिवार को 4 लाख की सहायता
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो साथ ही होटल संचालक निर्धारित मापदंडों का सख्ती से पालन करें।