जबलपुर। नवरात्रि, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को कम करने और उन्हें सुविधाजनक यात्रा देने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने 40 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। पश्चिम मध्य रेल ज़ोन पर अतिरिक्त यात्री यातायात मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। जिनमें एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। रीवा-रानी कमलापति-रीवा, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति एवं जबलपर-दानापुर-जबलपुर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनों की 40 सेवाएं चलाने का निर्णय लिया गया है। (Festival Special Train)
इससे पहले बुधवार को रेलवे प्रशासन ने पं. मध्य रेल जोन से गुजरने वाली 22 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया था। जिससे भोपाल से लखनऊ और रायपुर की यात्रा करने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने यह फैसला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में चल रहे तीसरी रेल लाइन परियोजना के कार्य की वजह से लिया। (Festival Special Train)
विवादों में कांग्रेस का ‘बेटी बचाव अभियान’, CM मोहन यादव और लाड़ली बहना योजना के अपमान का लगा आरोप, क्राइम ब्रांच पहुंची BJP
ये ट्रेनें हुई रद्द
- भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (18235) 2 से 12 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।
- बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (18236) 30 सितंबर से 10 अक्टूबर रद्द रहेगी।
- जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस (11265) 2 से 11 अक्टूबर रद्दरहेगी।
- अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस (11266) 3 से 12 अक्टूबर रद्द रहेगी।
- बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस (18247) 1 से 9 अक्टूबर रद्द रहेगी।
- रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस (18248) 2 से 10 अक्टूबर रद्द रहेगी।
- रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस (11751) 4, 7, 9 और 11 अक्टूबर रद्द रहेगी।
- चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस (11752) 5, 8, 10 एवं 12 अक्टूबर रद्द रहेगी।
- कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस (06617) 2 से 11 अक्टूबर रद्द रहेगी।
- चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस (06618) 3 से 12 अक्टूबर रद्द रहेगी।
पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली कैंसिल ट्रेनें
- इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस (18233) 1 से 12 अक्टूबर
- बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस (18234) 30 सितंबर से 11 अक्टूबर
- लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस (12535) 3, 7 एवं 10 अक्टूबर
- रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस (12536) 4, 8 एवं 11 अक्टूबर
- दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (22867) 4, 8 एवं 11 अक्टूबर
- निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस (22868) 5, 9 एवं 12 अक्टूबर
- दुर्ग-कानपूर एक्सप्रेस (18203) 6 एवं 8 अक्टूबर
- कानपूर-दुर्ग एक्सप्रेस (18204) 7 एवं 9 अक्टूबर
- दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस (18213) 6 अक्टूबर
- अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस (18214) 7 अक्टूबर
- दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस (18205) 3 एवं 10 अक्टूबर
- नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस (18206) 5 एवं 12 अक्टूबर