भोपाल। मप्र में बेटियों, महिलाओं के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में कांग्रेस ने गांधी जयंती (02 अक्टूबर) से ‘बेटी बचाओ अभियान’ शुरू किया है। हालांकि महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने गई कांग्रेस खुद मुसीबत में फंस गई। दरअसल, अभियान के पहले दिन ‘स्पीक अप कैम्पेन’ चलाया गया। जिसमें कांग्रेस नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किए। (Congress Speak Up Campaign)
MP के किसानों को केंद्र सरकार का तोहफा, गैर बासमती चावल के निर्यात से हटाया बैन
वीडियो में राज्य की बेटियों और महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को लेकर सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए गए। हालांकि अपने पहले ही दिन कांग्रेस का यह अभियान विवादों में घिर गया है। बीजेपी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए पुलिस में इसकी शिकायत की है। (Congress Speak Up Campaign)
क्राइम ब्रांच पहुंची बीजेपी
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने कहा, ‘मप्र में लाड़ली बहना का एक और गाना, सुनिए और समझिए।’ गाने के वायरल होने के बाद बीजेपी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और इसे लाड़ली बहना योजना व सीएम पद का अपमान बताया।
बीजेपी ने इस वीडियो को लेकर भोपाल क्राइम ब्रांच में शिकायती आवेदन भी दिया है। जिसमें लिखा कि एमपी यूथ कांग्रेस प्रमुख मितेंद्र सिंह ने प्रदेश के सबसे ज्यादा लोकप्रिय लाड़ली बहना योजना का मजाक बनाते हुए सीएम मोहन यादव के खिलाफ भ्रामक वीडियो अपने एक्स पर पोस्ट किया है।
शिकायत में बीजेपी की ओर से यह भी कहा गया है कि सीएम जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ पोस्ट की गई वीडियो जिन शब्दों को चुना गया है। उसके बोल हैं – ‘घर-घर में खौफ हो’। यह राज्य की शांति व्यवस्था बिगाड़ने और आमजन में खौफ पैदा हो सकता है। कांग्रेस यूथ अध्यक्ष इस वीडियो के माध्यम से पूरे देश में एमपी को बदनाम करना चाहते हैं। वीडियो पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए साथ ही कांग्रेस नेता का सोशल मीडिया अकाउंड स्थाई रूप से बंद किया जाए। वहीं, वीडियो पर विवाद मचने के बाद यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने वीडियो को डिलीट कर दिया है।
सुरक्षा की नई परिभाषा – कवच 4.0, रेलवे में किस तरह से करेगा काम