रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर-दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसके साथ ही बीजेपी और कांग्रेस ने अपने संभावित प्रत्याशियों की तलाश शुरु कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने यहां तीन नाम तय कर लिए हैं और उनमें से किसी एक पर मुहर लगाने के लिए दिल्ली आलाकमान के पास भेजा गया है। (Raipur South Assembly By-election)

वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस भी उपयुक्त उम्मीदवार की खोज के लिए क्षेत्र में सर्वे करा रही है। राजनीतिक जानकारों इस मुकाबले में बीजेपी का पलड़ा भारी मान रहे हैं। क्योंकि एक तो इस सीट पर बीजेपी लगातार जीत हासिल करते आई है। वहीं दूसरी तरफ उपचुनाव में विपक्षी दल की सीधी लड़ाई किसी उम्मीदवार या फिर पार्टी से नहीं बल्कि सरकार से होती है। (Raipur South Assembly By-election)

मोदी सरकार का किसानों को दीवाली गिफ्ट, गेहूं समेत रबी की 6 फसलों पर बढ़ाई MSP

भाजपा के सर्वे में ये नाम हुए तय

मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के इंटरनल सर्वे में उम्मीदवार के लिए 6 नाम सामने आए थे। मंगलवार को रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई भाजपा की चुनाव समिति की बैठक में इन छह नामों में से तीन फाइनल किए गए हैं। इस बैठक में सीएम साय के साथ पवन साय, धरमलाल कौशिक, विक्रम उसेंडी, सरोज पांडेय और बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद थे। (Raipur South Assembly By-election)

पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक में तय किए गए तीनों नाम अभी गुप्त रखे गए हैं। इन नामों को दिल्ली भेजा गया है। जहां आलाकमान किसी एक नाम का चयन करेगा और वही चुनाव में बीजेपी का उम्मीदवार होगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार बनने की दौड़ में पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन, रायपुर के पूर्व सांसद सुनील सोनी और रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के नाम सबसे ऊपर हैं।

कांग्रेस करा रही सर्वे

छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से कांग्रेस पार्टी एक भी बार रायपुर दक्षिण सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई है। ऐसे में इस मिथक को तोड़ने के लिए कांग्रेस अपना पूरा जोर लगा रही है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ऐसे उम्मीदवार का चयन करना चाहता है जो चुनाव में पार्टी को जीत दिलाकर इतिहास रच सके। इसी वजह से पार्टी रणनीति के तहत काम कर रही है। कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र में सर्वे करा रही है और हर एक वार्ड से फीडबैक भी ले रही है। इसके साथ ही पार्टी ने चुनाव के लिए 9 सदस्यों वाली चुनाव प्रबंधन समिति का गठन भी किया है। इस समिति में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हैं। इस सीट पर कांग्रेस के प्रमुख दावेदारों में ज्ञानेश शर्मा, प्रमोद दुबे, कन्हैया अग्रवाल और आकाश शर्मा के नामों पर चर्चा हो रही है।

बता दें कि कल दिल्ली में चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण सीट पर भी चुनाव की डेट का ऐलान किया। जिसके मुताबिक यहां 13 नवंबर को मतदान होगा जबकि 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा होगी।