रायपुर। त्योहारी सीजन में रेल से सफर करने वाले यात्रियों (train cancel news) के लिए एक और बुरी खबर आई है। एक बार फिर राजधानी रायपुर से होकर जाने वाली ट्रेनाें को रद्द करने का फैसला लिया गया है।
सोमवार को 8 एक्सप्रेस ट्रेनों को कैंसिल करने के बाद रेलवे ने मंगलवार को एक बार फिर 13 ट्रेनों को रद्द किया है। इसकी जानकारी देते हुए रेलवे (train cancel news) की ओर से कहा गया कि सिंकदराबाद रेलवे मंडल के अंतर्गत आने वाले विजयवाड़ा-काजीपेट और बल्लार शाह रेलवे स्टेशन के बीच नई रेलवे लाइन का काम लगा हुआ है। जिस वजह से रायपुर से गुजरने वाली ट्रेनें कैंसिल हुई हैं।
त्योहारी सीजन में बढ़ीं यात्रियों की मुश्किलें, 10 दिन के लिए 8 एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट
इसके अलावा बीते दिनों हुई भारी बारिश की वजह से ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यहां रैंक की कमी के चलते दो ट्रेनों का रूट बदला गया है। इस तरह कुल 13 ट्रेनें रद्द हुई हैं। जिससे हजारों यात्री बुरी प्रभावित हुए हैं।
ये ट्रेनें हुईं कैंसिल
- कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस 4 सितंबर को रद्द रहेगी।
- बिलासपुर-पुणे एक्स. 5 सितंबर को रद्द रहेगी।
- यशवंतपुर–कोरबा वेनगंगा एक्स. 27 सितंबर और 1, 4 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
- कोरबा-यशवंतपुर वेनगंगा एक्स. 29 सितंबर और 3, 6 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
- कोरबा-कोचुवेली एक्स. 25 और 28 सितंबर एवं 2 व 5 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
- कोचुवेली-कोरबा एक्स. 23, 26 व 30 सितंबर एवं 3 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
- सिकंदराबाद- रक्सौल एक्स. 23 व 30 सितंबर को रद्द रहेगी।
- रक्सौल- सिकंदराबाद एक्स. 26 सितंबर और 3 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
- हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस 28 सितंबर और 5 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
- रक्सौल- सिकंदराबाद एक्स. 01 एवं 08 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
- पटना- सिकंदराबाद एक्सप्रेस 23, 25 व 30 सितंबर और 2 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
- हैदराबाद – पटना एक्स. 25 सितंबर एवं 2 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
- सिकंदराबाद- पटना एक्स. 27 सितंबर एवं 4 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों का बदलेगा रूट
13 ट्रेनों के अलावा दो ट्रेनों का रूट बदला गया है। दरभंगा-सिकंदराबाद एक्स. 1 अक्टूबर को रूट बदलकर पेद्दपल्ली- निजामाबाद के रास्ते सिकंदराबाद जाएगी। रक्सौल- सिकंदराबाद एक्स. 24 सितंबर को पेद्दपल्ली-निजामाबाद के रास्ते सिकंदराबाद जाएगी।