भोपाल। लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 29 में से 29 सीटें जीतकर क्लीन स्वीप किया है। अब एनडीए सरकार बनाने की तैयारी कर चुका है। अब इसी बीच एनडीए की राजनीतिक विरोधी पार्टी यानि कि कांग्रेस नेताओं में अचानक शिवराज प्रेम पनप (Pm Material Shivraj) आया है। दरअसल पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा लोकसभा सीट से लगभग 8 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है।
कांग्रेस नेताओं की पोस्ट से एमपी से दिल्ली तक हलचल
शिवराज सिंह चौहान को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल साइट (x) पर एक पोस्ट लिखकर मध्य प्रदेश की सियासत में हलचल पैदा कर दी है। बता दें कि सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा कि – शिवराज सिंह obc हैं, मोदी से 8 साल युवा हैं,खाटी संघी हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे लिखा कि मोदी सिर्फ 1.5 लाख वोटों से चुनाव जीते हैं जबकि शिवराज 8.21 लाख वोटों से (Pm Material Shivraj)जीतकर संसद पहुंचे हैं। सुप्रिया श्रीनेत की इस पोस्ट को शिवराज सिंह को प्रधानमंत्री बनाने की ओर इशारे के तौर पर देखा जा रहा है।
प्रदेश के इन सांसदों को मिल सकती है जगह !
शिवराज सिंह एक परिपक्व राजनेता- विवेक तन्खा
वहीं, कांग्रेस एक और बड़े नेता राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सुप्रिया श्रीनेत की पोस्ट का समर्थन करते हुए शिवराज सिंह को एक परिपक्व नेता (Pm Material Shivraj)बताया। इतना ही नहीं उन्होंने मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत औऱ कांग्रेस की हार का कारण भी शिवराज सिंह को ही बता दिया। वहीं उदित राज ने लिखा कि मोदी जी को लोग अजेय समझ रहे थे इसलिए उनको हराने में ताकत नहीं लगाई वरना 1.5 लाख की जीत का हार में बदलना मुश्किल नहीं था। उदित राज ने लिखा कि मेरी निजी राय है कि शिवराज सिंह चौहान या नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए।
कांग्रेस नेताओं की इस पोस्ट से शिवराज सिंह चौहान को लेकर मध्य प्रदेश से दिल्ली तक की सियासत में हलचल मच गई है। लोग अब तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई कांग्रेस नेताओं की पोस्ट का समर्थन कर रहा है तो कोई नेगेटिव कमेंट्स। हालांकि कांग्रेस नेताओं की इस पोस्ट पर शिवराज सिंह चौहान की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।