भोपाल। सरकारी स्कूल टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। मप्र कर्मचारी चयन मंडल ने ‘प्राथमिक शिक्षक (वर्ग-3) पात्रता परीक्षा’ का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए 1 से लेकर 15 अक्टूबर तक फॉर्म भरे जाएंगे। उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के जैसे ही प्राथमिक शिक्षक भर्ती में भी चयन परीक्षा के पहले पात्रता परीक्षा करने का फैसला कर्मचारी चयन मंडल की ओर से लिया गया है। मतलब शिक्षक बनने के लिए परीक्षार्थियों को अब एक नहीं बल्कि दो परीक्षाओं को पास करना पड़ेगा। इस परीक्षा का आयोजन स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों के लिए संयुक्त रूप से किया जा रहा है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की वेबसाइट पर परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। (Primary Teacher Eligibility Test 2024)
Sagar Regional Industry Conclave : सरकार को मिले 19 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट प्रस्ताव
दो शिफ्टों में होगी परीक्षा
‘प्राथमिक शिक्षक (वर्ग-3)’ पात्रता परीक्षा 10 नवंबर 2024 से राज्य के 13 शहरों में होगी। इसका आयोजन दो शिफ्टों में होगा। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी। पहली शिफ्ट सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा, जबकि दूसरी शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग का समय दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे के बीच है। पहली शिफ्ट सुबह 9 से लेकर 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। (Primary Teacher Eligibility Test 2024)
आवेदन शुल्क
इस परीक्षा के लिए अनारक्षित उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/एसटी/ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांगजन (शारीरिक रूप से विकलांग) जैसे आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवार जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं, उन्हें 250 रुपये का शुल्क देना होगा।
इस परीक्षा में इस बार बीएड योग्यताधारी पात्र नहीं होंगे। परीक्षा में शामिल होने के बारहवीं में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ हायर सेकंडरी या उसके समकक्ष और प्रारंभिक शिक्षा में में दो वर्ष का डिप्लोमा या समकक्ष होना अनिवार्य है।
बता दें कि प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 और इसके बाद आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा आजीवन वैध रहेगी। यानी जो अभ्यार्थी इन परीक्षाओं में सफल रहे हैं उन्हें इस परीक्षा में बैठने की जरूरत नहीं है। बता दें कि इस नियम के बाद स्कूल शिक्षा या जनजातीय कार्य विभाग जब भी इस वर्ग के शिक्षकों की भर्ती निकालेगा, पहले से परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी इसको दे सकेंगे। इसके बाद उनका चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।