सागर। मध्यप्रदेश के सागर में आज रीजनल इंडस्टी कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है। इसमें सरकार को करीब 19 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव सरकार को मिले हैं। गीतांजलि ग्रुप ने बुंदेलखंड रीजन में आने वाले निवाड़ी जिले में 3200 करोड़ रुपए का इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगाने की बात कही है। वहीं बंसल ग्रुप 4 सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, एक 5-स्टार होटल और सोलर प्लांट लगाने के लिए 1350 करोड़ रुपए निवेश करने की बात कही। वहीं, मध्य भारत एग्रो कंपनी में सागर के बंडा में 500 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करेगी। (Sagar Regional Industry Conclave)
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 27, 2024
सीएम मोहन यादव ने कहा कि सागर जिले के सुरखी में डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए बड़ा प्रस्ताव मिला है। उन्होंने कहा कि सागर के बाद रीवा, नर्मदापुरम और शहडोल में रीजनल इंडस्टी कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। इनके बाद जिला स्तर पर भी इन कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। (Sagar Regional Industry Conclave)
मध्यप्रदेश वन विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 38 IFS अफसरों का तबादला, लंबे समय से जमे अधिकारियों की पोस्टिंग में किया फेरबदल
सागर में आयोजित इस कॉन्क्लेव में ओरछा-खजुराहो को डेस्टिनेशन वेडिंग और होटल इंडस्ट्री का हब बनाने का प्लान है। वहीं सागर के पुराने बीड़ी और अगरबत्ती उद्योग को पुनर्जीवित करने पर भी फोकस है। इसके साथ ही रीजन के विभिन्न जिलों के प्रमुख उत्पादों को बड़े स्तर पर प्रमोट करने की तैयारी है। जिसमें छतरपुर का फर्नीचर, दमोह का चने, टीकमगढ़ का अदरक और सागर का टमाटर शामिल है। कॉन्क्लेव में सागर की ढाना हवाई पट्टी को एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव आया है। सागर के पीटीसी मैदान पर हो रहे इस कॉन्क्लेव में तीन हजार से अधिक डेलिगेट्स और इंडस्ट्रियलिस्ट शामिल हुए। जिनमें जेपी और बिरला ग्रुप के के डेलिगेट्स भी शामिल हैं।
गीतांजलि ग्रुप लगाएगा 3200 करोड़ का स्टील प्लांट
कॉन्क्लेव में गीतांजलि ग्रुप के जेपी अग्रवाल ने निवाड़ी में 3200 करोड़ का इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगाने की बात कही। बुंदेलखंड में इस इन्वेस्टमेंट से 10 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। अग्रवाल ने कहा कि आने वाले समय में हम मेडिकल सेक्टर में भी इन्वेस्ट करेंगे।
वहीं खाद बनाने वाले कंपनी मध्य भारत एग्रो सागर के बंडा में 500 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट करेगी। बंसल ग्रुप बुंदेलखंड में 1350 करोड़ रुपए निवेश करेगा। जिसके तहत 4 सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, एक 5-स्टार होटल और सोलर प्लांट बनाएगा।