भोपाल। मध्यप्रदेश आने वाले विदेशी टूरिस्टों (पर्यटकों) की संख्या बड़ा उछाल आया है। खासकर वन्यजीव स्थल सैलानियों पसंद आ रहे हैं। राज्य के तीन राष्ट्रीय उद्यान कान्हा, बांधवगढ़ और पेंच विदेशी पर्यटकों के फेवरेट डेस्टिनेशन बनकर उभरे हैं। बीते साल की तुलना में यहां विदेशी सैलानियों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ मैहर और उज्जैन जैसे धार्मिक स्थलों में यह संख्या कम हुई है। खास बात यह है कि यहां विदेशियों के साथ घरेलू पर्यटक भी बीते साल की तुलना में कम संख्या में पहुंच रहे हैं। (Madhya Pradesh News)

केंद्र सरकार ने HUT को घोषित किया आतंकी संगठन, MP में भी था सक्रीय, एटीएस ने 16 मेंबरों को किया था गिरफ्तार

इन टाइगर रिजर्वों में बढ़ी टूरिस्टों की संख्या

मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के मुताबिक कान्हा, बांधवगढ़ और पेंच राष्ट्रीय उद्यानों में पिछले साल करीब 47 विदेशी पर्यटक आए थे। वहीं इस साल के केवल 5 महीनों (जनवरी-मई) में ही यहां 40,634 विदेशी सैलानी आ चुके हैं। 2023 की जनवरी से लेकर मई तक इन उद्यानों में 34 हजार 300 पर्यटक आए थे। इस साल मध्यप्रदेश में लगभग 91 हजार विदेशी पर्यटक आ चुके हैं जिनमें 45 फीसदी ने इन तीन राष्ट्रीय उद्यानों का दौरा किया है। (Madhya Pradesh News)

बाघ का दीदार करने पहुंच रहे विदेशी

पिछले साल हुई बाघों की गिनती में प्रदेश के 745 भाघों में से 135 बांधवगढ़ के थे। साल 2023 में यहां 22 विदेशी घूमने आए थे, जबकि साल के शुरूआती पांच महीनों में यह संख्या साढ़े 16 हजार थी। जबकि इस साल के शुरूआती पांच महीनों (जनवरी-मई) में यह आंकड़ा 20 हजार पर पहुंच गया है। वहीं बात करें कान्हा नेशनल पार्क की तो यहां कुल 105 बाघ हैं। पिछले साल यहां कुल 16 हजार विदेशी पर्यटकों ने दौरा किया था। जनवरी से लेकर मई तक विदेशियों की संख्या करीब 12 थी। जबकि इस साल के शुरूआती पांच महीनों में ही यह आंकड़ा 13 हजार को पार कर गया है।

पेंच राष्ट्रीय उद्यान में पिछले साल आने वाले पर्यटकों की संख्या 8224 थी। जनवरी-मई महीने तक यह आंकड़ा 5524 था। वहीं इस साल इस अवधि में यह आंकड़ा 7 हजार के पार पहुंच गया है।