भोपाल। कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) को केंद्र सरकार ने आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीते शुक्रवार को ने समूह पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक अधिसूचना जारी की थी। यह संगठन मध्यप्रदेश में भी एक्टिव रहा है। पिछले साल मई में मध्यप्रदेश एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने इसके 16 मेंबरों को गिरफ्तार किया था। HUT संगठन लोगों को आईएसआईएस जैसै इंटरनेशनल आतंकी समूहों में शामिल होने के लिए प्रेरित करता है। (terrorist organization hizb-ut-tahrir)

भोपाल के बाद अब झाबुआ से जब्त की गई करोड़ों की एमडी ड्रग, फैक्ट्री डायरेक्टर समेत 4 लोग गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक हाल ही में पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिज्ब-उत-तहरीर ने जमात-ए-इस्लामी, इस्लामी आंदोलन और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के साथ मिलकर कथित तौर पर छात्र संगठन के आंदोलन को हाईजैक किया था। वह बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद हटाने के अपने मकसद में कामयाब भी रहा। (terrorist organization hizb-ut-tahrir)

बांग्लादेश से पहले पाकिस्तान में भी इस संगठन ने तख्तापलट करने की कोशिश की थी जिसमें वो नाकामयाब रहा। सूत्रों के मुताबिक HUT संगठन भारत में भी लोकतांत्रिक शासन की जगह शरिया कानून लागू करना चाहता है।

भोपाल से गिरफ्तार हुए थे 10 सदस्य

पिछले साल मई में मध्यप्रदेश एटीएस ने बड़ा एक्शन लेते हुए राजधानी भोपाल से समूह के 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन्हें शहर के शाहजहांनाबाद, ऐशबाग, लालघाटी और पिपलानी से गिरफ्तार किया गया था। वहीं भोपाल के अलावा छिंदवाड़ा से एक और हैदराबाद से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

ये सभी आरोपी जिम ट्रेनर, कंप्यूटर टेक्नीशियन, दर्जी, कोचिंग सेंटर और ऑटो ड्राइवर जैसे काम कर रहे थे। इनके पास से एटीएस को देशविरोधी डॉक्यूमेंट, कट्टरवादी साहित्य और अन्य अहम सामग्री जब्त की गई थी। आरोपियों के खिलाफ यूएपीए के अंतर्गत मामला दर्ज किया था।