भोपाल। विदिशा की सिरोंज विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इसकी वजह उनका वीडियो है जिसे उन्होंने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो में शर्मा कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। (Umakant Sharma Viral Video)

‘कांग्रेसी होते हैं चाटुकार’

कांग्रेस के विरोध में वीडियो शेयर करते हुए उमाकांत शर्मा ने लोगों अपील की कि वो कांग्रेस से सतर्क और सावधान रहें। इनके नेता चाटुकार होते हैं जो झूठे वीडियो बनवाते हैं, किसानों को एकत्रित कर अधिकारियों के पैरों में गिर जाते हैं और फिर मीडिया के जरिए वीडियो को वायरल करवाते हैं। (Umakant Sharma Viral Video)

‘धर्म के आधार पर लोगों को बांटती है कांग्रेस’, सचिन पायलट के बयान पर सीएम मोहन यादव का पलटवार

बीजेपी विधायक ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘ढोंगी पाखंडी कालनेमि मनोवृति के कांग्रेसियों से सावधान। कालनेमि मानसिकता के कुछ कांग्रेसियों द्वारा चंद मिनटों के किसानों के नाम पर छलका जाम कर ख़ुद के वीडियो प्रसारित करवाने के लिए तथा जनता को भ्रमित कर गुमराह करने के लिए कूट रचना कर वीडियो बनाकर पाखंड करने वाले कांग्रेसियों की घोर निंदा करता हूँ। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों नियमों की अवज्ञा करने वालों पर विधिवत कार्यवाही की माँग करता हूँ।’

विधायक उमाकांत शर्मा का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। कांग्रेस नेत्री रिंकी रघुवंशी ने इसे बीजेपी नेता द्वारा सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए उठाया गया कदम बताया है।