भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बयान पर पलटवार किया है। झारखंड में विधानसभा चुनाव के प्रचार में जाने से पहले सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, जहां कांग्रेस के लोग रहते हैं धर्मों के आधार पर बांटते हैं। देश की आर्थिक दुरावस्था के लिए अगर कोई जवाबदार है तो कांग्रेस है। देश में कुशासन के कारण अगर अतीत की घटनाएं देश को सहन करना पड़ी हैं तो उसमें कांग्रेस की भूमिका है। स्वाभाविक रूप से कांग्रेस पर ही आरोप आएंगे। बोलने से कुछ नहीं होता अतीत के पाप के कलंक से कांग्रेस कभी मुक्त नहीं हो सकती। (CM Dr. Mohan Yadav)

क्या था पायलट का बयान?

गुरुवार को भोपाल पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सीएम और मंत्री जैसे बड़े पदों पर बैठे लोगों को इस तरह की हल्की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा आगे कहा कि हम कांग्रेस के लोग तो कहते हैं पढ़ेंगे तो बढ़ेंगे। (CM Dr. Mohan Yadav)

विजयपुर सीट पर सियासी पारा हाई, जातिगत समीकरणों से तय होगी हार-जीत, सीएम ने आदिवासी इलाके में किया जमकर प्रचार

घुसपैठियों को पाल-पोस रही कांग्रेस

सीएम ने पर देश में घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के साथ बढ़िए देश के साथ रहिए, सनातन की जड़ों के साथ जुडिए। हमारे देश में कई घुसपैठियों को कांग्रेस आज भी पाल पोस रही है। क्यों कांग्रेस दमदारी से बांग्लादेश की घटनाओं के बारे में नहीं बोलती? क्योंकि उसे वोट बैंक का खतरा लगता है। किसी भी हालत में केवल हिंदुओं को टॉर्चर करना ये कांग्रेस की नीति ही मूलत: गलत है। भाजपा के सभी धर्मों का सम्मान करते हुए सबको साथ लेकर चलने सबका साथ सबका विकास जो भावना प्रधानमंत्री जी की है उसमें सबका विकास निहित है।

वहीं अपने झारखंड दौरे को लेकर सीएम डॉ. यादव ने कहा, ‘मुझे प्रसन्नता है कि मैं आज चुनाव प्रचार के लिए झारखण्ड जा रहा हूँ… झारखण्ड वासियों के विश्वास से लग रहा है कि जल्द वहां डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है।’