बीजापुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर जिले से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान चमरूराम तेलम शहीद हो गए हैं। वो रात के समय गश्त के दौरान खाई में गिर गए थे। जिसके चलते उन्हें गंभीर चोटें आई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
छत्तीसगढ़ में बड़ा प्राशसनिक फेरबदल, 4 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, दो को मिला अतिरिक्त प्रभार
गृहग्राम में होगा अंतिम संस्कार
जानकारी के मुताबिक उन्हें गुरुवार को बिजापुर जिला मुख्यालय (Chhattisgarh News) में गॉड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद उनका गृहग्राम मोरमेड़ में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गश्त के दौरान खाई में गिरे
बताया जा रहा है कि नक्सलियों के बेचापाल और मेटापाल इलाके में होने की जानकारी के बाद डीआरजी की टीम गश्त के लिए निकली थी। शहीद एएसआई चमरूराम तेलम भी इस टीम का हिस्सा थे। अंधेरी रात में नक्सलियों का पीछा करने के दौरान वह खाई में गिर गए थे। जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आ गई थीं, जिस वजह से इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्हें आज जिला मुख्यालय में गॉड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और इसके बाद गृहग्राम मोरमेड़ में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गृहमंत्री को बाइक से कराई थी सैर
बता दें कि यह वही एएसआई चमरूराम तेलम हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा को अपनी बाइक बैठाकर सैर कराई थी। दरअसल, गृहमंत्री बीते दिनों बीजापुर जिले गए थे। इस दौरान उन्होंने जिले के नक्सल प्रभावित इलाके पालनार का दौरा किया था। तब DRG बीजापुर में एएसआई के पद पर तैनात चमरूराम ने ही उन्हें अपनी बाइक पर बिठाकर पालनार तक पहुंचाया था। उस समय एएसआई की बाइक पर बैठे डिप्टी सीएम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं।