रायपुर। छत्तीसगढ़ में बलौदा बाजार जिले के सोनाखान स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छेड़छात्र का आरोपी स्कूल के लाइब्रेरियन शिक्षक ने की है। आरोप है कि छेड़छाड़ की शिकायत सामने आने के बाद पहले स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने की कोशिस की।
लेकिन, जब विरोध ज्यादा बढ़ा तो स्कूल के प्रिंसिपल ने कसडोल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में इसको लेकर काफी गुस्सा है। (balodabazar molestation case)
नक्सल प्रभावित सुकमा में दिखी मानवता की सुंदर तस्वीर, मरीज को 18 किमी कंधे पर लादकर एंबुलेंस तक ले गए ईएमटी और ड्राइवर
जानकारी के मुताबिक, एकलव्य आदर्श विद्यालय के प्राचार्य शंभूनाथ साहू ने कसडोल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोनाखान गांव के एकलव्य आदर्श विद्यालय में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत छात्रा के साथ स्कूल के आरोपी लाइब्रेरियन ने छेड़छाड़ की है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना कसडोल में धारा 74 बीएनएस और 12 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। वहीं, मामले में आरोपी लाइब्रेरियन संजय कुमार (31 वर्ष) निवासी ग्राम कुरदा (चांपा) जिला जांजगीर-चांपा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी शुक्रवार को कोर्ट में पेशी होगी। (baloda bazar molestation case)
दो दिन पहले का है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला 2 दिन पहले का है। जब छेड़छाड़ (बेडटच) के बाद से ही छात्रा ने स्कूल ही आना बंद कर दिया था जिसके बाद मामला सुर्खियों में आया। स्कूल प्रिंसिपल की शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
कसडोल पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘सोनाखान एकलव्य आवासीय परिसर में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था जिसके बाद शिकायत के आधार पर देर रात बीएनएस की धारा 74 सहित पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी लाइब्रेरियन को गिरफ्तार कर लिया गया है।’