रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा (Sukma Viral Video) में एक मरीज को एंबुलेंस के चालक व ईएमटी ने कंधे पर लादकर एंबुलेंस तक ले गए। इसके बाद उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक घर तक सड़क न होने की वजह से मरीज को कंधे पर लादकर पैदल ले जाना पड़ा।
मामला सुकमा कोंटा से लगे बेदरे बोडम पारा गांव का है। जहां एंबुलेंस ड्राइवर और ईएमटी मरीज ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए मरीज को खाट पर लादकर एंबुलेंस तक ले गए। जिसके बाद उन्होंने मरीज को अस्पताल तक पहुंचाया। मिली जानकारी के मुताबिक मरीज 4 दिन से बीमार था। परिवार वाले उसे अस्पताल नहीं ले जा पाए। (Sukma Viral Video)
राहुल गांधी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत FIR दर्ज, BJP बोली – आहत हुईं सिख समुदाय की भावनाएं
लेकिन, जब उसकी हेल्थ ज्यादा बिगड़ी तो उन्होंने 108 एंबुलेंस को कॉल किया। इसके बाद एंबुलेंस के चालक और ईएमटी मरीज को पैदल ही अस्पताल तक ले गए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग एंबुलेंस ड्राइवर और ईएमटी की तारीफ कर रहे हैं।
सुकमा से सामने आई मानवता की सुंदर तस्वीर, देखिए वीडियो। #sukma #ChhattisgarhNews #Viralvideo #TrendingNow #bstv pic.twitter.com/sUslwm8Clp
— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) September 20, 2024
मरीज के परिजनों के मुताबिक मड़ियम पंडु (25) चार दिन से बीमार था। यातायात का साधन और मार्ग सही न होने की वजह से परिजन अस्पताल नहीं ले जा पा रहे थे, जिसके चलते मरीज तेज बुखार में चार दिनों से घर में ही पड़ा हुआ था। मरीज के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट होता देख परिजनों ने गुरुवार में 108 संजीवनी एंबुलेंस को फोन किया। जिसके बाद 108 के ईएमटी रोहित व पायलेट दिलीप एंबुलेंस लेकर मरीज को लेने बेदरे बोडम पारा गांव के लिए निकले।
गांव तक पहुंचने का मार्ग अच्छा न होने की वजह से चालक और ईएमटी मरीज के परिजनों के साथ गांव बेदरे बोडम पारा पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि मरीज की हालात चलने लायक तक नहीं है। ऐसी स्थिति में ड्राइवरों ने खाट में मरीज को लिटाया और उसे एक डंडे के सहारे कंधे पर लादकर एंबुलेंस तक लेकर गए। इस दौरान उन्होंने पैदल 18 किलोमीटर तक का सफर तय किया। इसके बाद वो उसे पीएचसी बासागुड़ा ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है।