रायपुर। स्वातंत्रता दिवस से पहले छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में सुरक्षाबलों (Anti Naxal Campaign) को बड़ी कामयाबी मिली है। लाल आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने जगरगुण्डा थानाक्षेत्र से एक महिला समेत 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक के ऊपर 5 लाख का इनाम घोषित है।
IED Blast: नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आई आदिवासी महिला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार हुए नक्सलियों (Anti Naxal Campaign) के पास से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुआ इनामी नक्सली महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाके में एक्टिव रहा है। उसका नाम उईका (30) है। वह जिले के जगरगुण्डा थानांतर्गत आने वाले पटेलपारा का रहने वाला है। गिरफ्तार हुए बाकी के चार नक्सली भी जगरगुण्डा इलाके के ही रहने वाले हैं। उनके नाम कुंजाम सुखलाल (35), पदाम हुंगा (24), महिला नक्सली उईका लखे (35) और पदाम सन्नू (35) हैं।
सुकमा एसपी किरण चौहान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिला बल, डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही में नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सोमवार को जगरगुंडा थाना से सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को रवाना किया गया था।
इस दौरान मिसीगुड़ा के जंगल और चिकोमेट्टा गांव के पस कुछ संदिग्ध सुरक्षाबलों की टीम को देखकर भागने लगे। जिसके बाद उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
पुलिस के मुताबिक नक्सलियों के पास से भारी मात्रामें विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। वहीं, पूछताछ में नक्सलियों ने बताया कि वह अपने लीडर्स के आदेश पर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए रास्ते में बारूदी सुरंग लगाने की कोशिश कर रहे थे।
सुकमा: IED ब्लास्ट में एक महिला की मौत, नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को परेशान करने के लिए रची थी साजिश