सुकमा। नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में जंगल में गाय चराने गई एक आदिवासी महिला की जान चली गई। दरअसल नक्सलियों के लगाए IED में महिला का पैर पड़ गया था। आईईडी में विस्फोट होने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई।(IED Blast)

IED पर पैर रखने से हुआ ब्लास्ट

एएसपी निखिल राखेचा ने बताया 11 अगस्त को किस्टारम थाना क्षेत्र के डब्बामरका गांव की महिला 27 साल की कवासी सुक्की जंगल में गाय चराने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान दोपहर के लगभग 2 बजे आदिवासी महिला का पैर नक्सलियों के लगाए आईईडी बम पर पड़ गया। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि महिला के दोनों पैर और एक हाथ उड़ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।(IED Blast)

 मप्र में अब विधायकों को नहीं मिलेंगे लैपटॉप, ई-विधायक ऑफिस योजना की होगी शुरुआत

नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज

IED ब्लास्ट के बाद घटनास्थल पर बड़ा गड्ढा भी हो गया। इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।