दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां कुएं की जहरीली गैस की चपेट में आने से बकरी और युवक की मौत हो गई। वहीं, युवक को बचाने कुएं में उतरे लोग भी बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालात ठीक बताई जा रही है। (Datia accident)
MP में स्ट्रॉन्ग सिस्टम बढ़ा आगे, कम होगी बारिश की एक्टिविटी, छत्तीसगढ़ में भी लगा ब्रेक
बचाने गए दो युवक हुए बेहोश
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सेवड़ा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले बस्तूरी गांव में एक बकरी कुएं में गिर गई थी। जिसे निकालने के लिए गांव का ही विजय उर्फ पंचू वंशकार नाम का युवक कुएं में उतरा। जहरीली गैस की चपेट में आने से वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे इस हालत में देखकर दो अन्य युवक भी कुएं में उतरे, तो वहां उनकी भी हालत खराब होने लगी। (Datia accident)
इसके बाद ग्रामीणों ने कुएं में उतरे तीनों बेहोश युवकों को कुएं से बाहर निकाला और सेवड़ा अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने कुएं में पहले उतरे युवक विजय वंशकार को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य दो का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
क्यों बनती है जहरीली गैस?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक जब कुएं से पानी निकालना बंद कर दिया जाता है तो उसमें मिथेन गैस बनने लगती है, जो कि काफी जहरीली होती है। इसका भार हवा से भी ज्यादा होने की वजह यह कुएं से बाहर नहीं निकल पाती है। और पानी की ऊपरी सतह पर जमा हो जाती है। जिस कारण उसमें आक्सीजन की कमी हो जाती है। ऐसे में जब कोई भी व्यक्ति कुएं के अंदर बिना किसी मास्क को पहने उतरता है तो उसका दम घुटने लगता है और कुछ समय बाद उसकी मौत हो जाती है।