भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में एक्टिव हुआ बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम आगे बढ़ गया है। नए सिस्टम के एक्टिव होने तक प्रदेश हल्की बारिश और धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक लो प्रेशर एरिया और मानसून ट्रफ के चलते प्रदेश में बारिश हो रही है। अब यह सिस्टम आगे बढ़ गया है, जिससे आने वाले दिनों में बारिश की एक्टिविटी कम हो जाएगी। (MP-CG Weather Alert)
“बघेल का बयान ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ का उदाहरण”, सीएम साय की कड़ी प्रतिक्रिया
ग्वालियर में बारिश का दौर जारी
ग्वालियर में बुधवार सुबह से तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल इलाके आज में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बारिश की वजह से ग्वालियर जिले में फिर से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। निचले इलाके में दोबारा जलभराव की समस्या पैदा होने की आशंका बढ़ गई है। (MP-CG Weather Alert)
विभाग ने आज प्रदेश के भिंड, मुरैना, श्योपुर में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। यही वजह है कि यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत अन्य कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
इससे पहले गुरुवार को प्रदेश के 24 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश रीवा में हुई। यहां केवल 9 घंटे में 4 इंच के करीब पानी बरसा। लगातार हो रही बारिश से सीएम मोहन यादव का कार्यक्रम भी कैंसिल हो गया। इसके बाद वे वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े। रीवा के अलावा सीधी में 3 इंच, सतना में 2 इंच, सागर में सवा इंच, मंडला में 1 इंच, ग्वालियर, नरसिंहपुर में पौन इंच बारिश हुई। वहीं, जबलपुर, दमोह और जबलपुर में भी करीब आधा इंच पानी बरसा।
बता दें कि इस बार प्रदेश पर मानसून मेहरबान है। अभी तक सामान्य से 5.4 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। 17 सितंबर तक प्रदेश में 35.6 इंच बारिश होनी चाहिए। लेकिन, अब तक 41 इंच बारिश हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ में मानसून की एक्टिविटी पर लगा ब्रेक
छत्तीसगढ़ में भी दो दिनों से मानसून की एक्टिविटी पर ब्रेक लगा हुआ है। बारिश न होने से दिन का तापमान बढ़ गया है। मौसम विभाग ने दो दिन बुधवार और गुरुवार को कम बारिश होने की संभावना जताई हैं। बात करें प्रदेश में अब तक हुई बारिश की तो 1 जून से लेकर 17 सितंबर तक राज्य में 1152.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो औसत से 7 प्रतिशत अधिक है। वहीं मानसून सीजन खत्म होने में अभी भी 12 दिन बचे हैं।
NCC कैंप में बिगड़ी बच्चों की तबीयत, 9 बच्चों को लाया गया अस्पताल