ग्वालियर। कमलाराज अस्पताल की दुर्दशा की यूं तो कई (terror of rats)तस्वीरें सामने आती रहती हैं। लेकिन एक बार फिर ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसने अस्पताल प्रबंधन पर सवाल तो खड़े करे, साथ ही लोगों को विशेष सावधानी बरतने के लिए आगाह भी कर दिया। सामने आए इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे इस अस्पताल को पूर्ण रूप से चूहों को सौंप दिया गया हो। यहां मरीजों से ज्यादा चूहों का कब्जा हो गया है। चूहों का आतंक इतना ज्यादा है कि कमला राजा पोस्ट नेटल वार्ड में प्रसूता महिला और उनके परिजन रात में सोने से भी घबरा रहे हैं।
तीमारदार ने वीडियो बनाकर किया वायरल
चूहों के आतंक से परेशान ऐसे ही एक मरीज के (terror of rats)साथ आए तीमारदार ने अस्पताल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं अस्पताल में फैली इस बदहाली पर जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। जबकि ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि कुछ दिनों पहले चूहों ने प्रसूता महिला के पैर को गंभीर रूप से काट भी लिया था।
मंत्री के पूर्व ओएसडी को रेप के आरोप में फंसाने की धमकी
अस्पताल में बाल एवं शिशु रोग विभाग भी होता है संचालित
गौरतलब है कि ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य चिकित्सालय समूह के अंतर्गत कमलाराजा अस्पताल में प्रसूता महिलाओं की(terror of rats)डिलीवरी के साथ ही बाल एवं शिशु रोग विभाग भी संचालित है। ऐसे में यदि समय रहते पोस्ट नेटल वार्ड समेत अन्य वार्डों में चूहों के आतंक पर लगाम नहीं लगाई गई तो कई अन्य मरीज घायल होने के साथ ही गंभीर बीमारियों के भी शिकार हो सकते हैं।