भोपाल। राजधानी में एक और हनी ट्रैप गैंग (Honeytrap gang) का मामला सामने आया है। जहां गैंग के निशाने पर कोई आम नागरिक नहीं बल्कि सरकारी अफसर थे। गैंग में शामिल एक युवती सरकारी अफसरों के साथ वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल करती थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक 32 मामलों का खुलासा हुआ है।

हनीट्रैप गैंग की संचालक युवती गिरफ्तार

दरअसल, भोपाल पुलिस ने एक एडिशनल कलेक्‍टर की शिकायत पर हनीट्रैप गैंग (Honeytrap gang) को संचालित करने वाली युवती को पकड़ा है। जिसने एडिशनल कलेक्‍टर का वीडियो बनाकर उनसे दो करोड़ की डिमांड की थी। उन्‍हें रेप केस में फंसाने की धमकी भी दी गई। ये पहला मामला था, जिसमें शिकायत के बाद भोपाल की हबीबगंज थाना पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार किया। जब आरोपी युवती से पूछताछ की गई तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।

सीएम ने की शिव पूजा, पहुंचे सिद्धनाथ महादेव मंदिर और दंडी स्वामी आश्रम

जीवन रजक ने दर्ज कराई थी शिकायत

मामले की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के ओएसडी रहे डॉ. जीवन रजक ने एक युवती पर रेप केस में फंसाने की (Honeytrap gang) धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी युवती खुद को पत्रकार और समाजसेवी बताती थी। उन्‍होंने शिकायत में आरोप लगाया कि युवती ने उनके मॉर्फ्ड वीडियो बनाए और इन्हें वायरल करने की धमकी देकर 2 करोड़ रुपए की डिमांड की। इस मामले में प्राथमिक जांच के बाद हबीबगंज पुलिस ने आरोपी युवती पर एफआईआर दर्ज की।

7 जुलाई 2023 से ब्लैकमेल कर रही थी युवती

पुलिस ने एडिशन कलेक्‍टर रैंक के अधिकारी रजक की एफआईआर पर आरोपी युवती को गिरफ्तार किया। रजक फिलहाल मंत्रालय में अवर सचिव पीएचई विभाग के पद पर पदस्थ हैं।रजक ने पुलिस को बताया कि 7 जुलाई 2023 से अब तक युवती उन्हें धमकी दे रही है। वह खुद को पत्रकार और समाजसेवी बताकर उनसे ऑफिस में मिली थी। इसके बाद सरकारी काम कराने का (Honeytrap gang) दबाव बनाने लगी। इतना ही नहीं झूठे केस में फंसाने की धमकी देने के लिए आरोपी युवती रजक के शिवाजी नगर स्थित घर भी पहुंची। घर के सामने हंगामा करने की धमकी दी।

रीवा में 32 लोगों पर केस दर्ज करा चुकी है युवती

वहीं,आरोपी युवती रीवा की रहने वाली है। वह खुद को उत्तरप्रदेश के एक अखबार की पत्रकार बताती है। साथ ही खुद को समाजसेवी भी बताती थी। पुलिस अधिकारी मयूर खंडेलवाल ने (Honeytrap gang) बताया कि आरोपी महिला रीवा में करीब 32 लोगों पर इसी तरह के केस दर्ज करा चुकी है। कोर्ट ने सभी मामलों को संदिग्ध मानते हुए एक साथ खत्‍म कर दिया था। फिलहाल पुलिस आरोपी युवती से पूछताछ कर रही है। इन मामलों की संख्‍या बढ़ भी सकती है। क्‍योंकि उसके निशाने पर सरकारी अफसर ही नहीं बल्‍कि कई बड़े राजनेता भी थे।