भोपाल। मध्यप्रदेश में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। ग्वालियर में हुए इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक ग्वालियर-झांसी हाईवे पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। यह इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई।
इस हादसे (Road Accident) से परिजन व स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने हाईवे पर प्रदर्शन कर चक्का जाम कर दिया, जिससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और आक्रोशित भीड़ को समझाने में लगी हैं।
हादसा ग्वालियर के सिकरोदा के पास हुआ बताया जा रहा है। एक बाइक पर भाई-बहन और भांजे-भांजी सवार होकर जा रहे थे। इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार भाई-बहन और भांजे की मौके पर मौत हो गई। वहीं हादसे में बुरी तरह घायल हुई भांजी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
CM Awas Yojana के हितग्राहियों को लेकर आई अच्छी खबर, राज्य सरकार ने सुनाया बड़ा फैसला
आक्रोशित भीड़ ने किया चक्काजाम
भाई-बहन और भांजे की मौत से परिजन गुस्सा गए। उन्होंने हाईवे जाम कर दिया। लोगों में जबर्दस्त गुस्सा बना हुआ है जिससे इलाके में तनाव का माहौल देखा जा रहा है। ऐसे में वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
इससे पहले ग्वालियर के महाराजपुर क्षेत्र में भिंड रोड पर गुरुवार की सुबह भीषण हादसा हुआ था। एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी। इस घटना में ऑटो में बैठे चार लोगों की मौत गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।